Vijay Rupani Funeral: गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का आज राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 16 Jun, 2025 10:45 AM

vijay rupani last rites to be performed with state honours today

अहमदाबाद विमान हादसे में दुखद रूप से अपनी जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का आज शाम राजकोट में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन के दुख में गुजरात सरकार ने आज एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. इस...

नेशनल डेस्क। अहमदाबाद विमान हादसे में दुखद रूप से अपनी जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का आज शाम राजकोट में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन के दुख में गुजरात सरकार ने आज एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान राज्य भर की सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे.

कई बड़े नेता होंगे अंतिम संस्कार में शामिल

पूर्व मुख्यमंत्री के अंतिम संस्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित कई बड़े नेता शामिल होने के लिए राजकोट पहुँच रहे हैं. यह घटनाक्रम प्रदेश और राष्ट्रीय राजनीति में रूपाणी के कद और सम्मान को दर्शाता है.

राजकीय शोक का ऐलान

गुजरात सरकार के मुख्य सचिव ने रविवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया. आदेश में कहा गया है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी का 12 जून को निधन हो गया. उनके प्रति सम्मान के तौर पर गुजरात सरकार ने निर्णय लिया है कि 16 जून को एक दिन का राजकीय शोक रहेगा. इस दौरान गुजरात में सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. इस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा. कृपया सभी संबंधित लोगों को इन निर्देशों का पालन करने के लिए कहें.


यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: मकान मालिक ने किया था बेघर और फिर फुटपाथ पर सोते-सोते आग की लपटों में...

 

DNA मिलान के बाद अंतिम संस्कार

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद मृतकों की पहचान के लिए DNA मिलान की प्रक्रिया चल रही थी. रविवार दोपहर तक पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत कुल 42 लोगों के DNA का सफलतापूर्वक मिलान किया जा चुका है.

विजय रूपाणी का DNA मैच होने की जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उनके परिजनों को दी. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने मीडिया को बताया, सीएम भूपेंद्र पटेल खुद पूर्व सीएम रूपाणी के आवास पर गए और परिवार को बताया कि DNA मिलान हो गया है. मुख्यमंत्री ने परिवार को यह भी बताया कि राजकोट में अंतिम संस्कार संपन्न कराने में सरकार उनका हर संभव सहयोग करेगी.

 

यह भी पढ़ें: Tragic Accident In Telangana: तेलंगाना में पसरा मातम, गोदावरी नदी में डूबे एक ही परिवार के पांच बेटे

 

दुखद विमान हादसे में गई जान

गौरतलब है कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी 12 जून को उसी एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार थे जो उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस दर्दनाक हादसे में चालक दल के सभी 12 सदस्यों सहित कुल 241 लोगों की जान चली गई थी जिससे पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी.

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!