Tragic Accident In Telangana: तेलंगाना में पसरा मातम, गोदावरी नदी में डूबे एक ही परिवार के पांच बेटे

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 16 Jun, 2025 09:27 AM

telangana 5 youths of the same family drowned in godavari river

तेलंगाना के निरमल जिले एक बेहद दुखद हादसा हो गया. बासर स्थित गोदावरी नदी में स्नान के दौरान एक ही परिवार के 5 युवकों की डूबने से मौत हो गई. यह हृदय विदारक घटना उस समय हुई जब हैदराबाद के चिंतल क्षेत्र से लगभग 18-20 लोगों का एक समूह प्रसिद्ध ज्ञान...

नेशनल डेस्क। तेलंगाना के निरमल जिले एक बेहद दुखद हादसा हो गया. बासर स्थित गोदावरी नदी में स्नान के दौरान एक ही परिवार के 5 युवकों की डूबने से मौत हो गई. यह हृदय विदारक घटना उस समय हुई जब हैदराबाद के चिंतल क्षेत्र से लगभग 18-20 लोगों का एक समूह प्रसिद्ध ज्ञान सरस्वती मंदिर में दर्शन के लिए बासर पहुँचा था.


पवित्र स्नान के दौरान गहरे पानी और तेज धारा में फंसे

पुलिस के अनुसार मंदिर में पूजा-अर्चना से पहले ये युवक गोदावरी नदी में पवित्र स्नान के लिए गए थे. स्नान के दौरान वे गहरे पानी और नदी की तेज धारा में फँस गए जिसके कारण पाँचों युवक डूब गए. मृतकों की उम्र 17 से 24 वर्ष के बीच थी. उनकी पहचान राकेश (17), विनोद (18), मदन (18), रुथ्विक और भरत (24) के रूप में हुई है. ये सभी हैदराबाद के दिलसुखनगर के चिंतलबस्ती के निवासी थे.


 

यह भी पढ़ें: Iran-Israel Tensions: पाकिस्तान ने दी इजरायल पर हमले की खुली धमकी, कहा- अगर परमाणु हमला किया, तो Pak भी...

 

एएसपी अविनाश कुमार ने दी जानकारी, शव बरामद

भैंसा के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अविनाश कुमार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समूह के कुछ सदस्यों ने गहरे पानी का अंदाज़ा नहीं लगाया और तेज़ी से बहती धारा में फँस गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और तैराकों की मदद से तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया. अथक प्रयासों के बाद, पाँचों शवों को नदी से निकाल लिया गया है.

 

यह भी पढ़ें: Kantara 2 Shooting: 'कंतारा' के सेट पर फिर हुआ खौफनाक हादसा, मौत को चकमा देकर निकले फिल्म के यह फेमस स्टार

 


सुरक्षा बढ़ाने की मांग, मंत्री ने जताया दुख

इस दुखद घटना ने स्थानीय समुदाय और प्रशासन दोनों को झकझोर कर रख दिया है. गोदावरी घाट पर ऐसी बार-बार होने वाली घटनाओं को देखते हुए स्थानीय लोगों ने नदी घाटों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की मांग की है. तेलंगाना के परिवहन और बीसी कल्याण मंत्री पोनम प्रभाकर ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएँ जताई हैं.

पुलिस ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है और नदी में स्नान के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जा रही है. यह हादसा एक बार फिर नदियों या अन्य जलस्रोतों में स्नान करते समय अत्यधिक सावधानी बरतने की ज़रूरत को रेखांकित करता है.

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!