WAVES 2025: दुनिया भर की कलाएं होगी एक मंच पर, दिखेगा ग्लोबल संस्कृति का उत्सव

Edited By Updated: 30 Apr, 2025 04:36 PM

waves 2025 arts from around the world will be on one platform

मीडिया और मनोरंजन जगत की वैश्विक बैठक World Audio Visual & Entertainment Summit (WAVES) 2025 का आयोजन मुंबई के Jio World Convention Centre में हो रहा है। इस चार दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य “Connecting Creators, Connecting Countries” यानी “रचनाकारों...

मुंबई (नरेश कुमार): मीडिया और मनोरंजन जगत की वैश्विक बैठक World Audio Visual & Entertainment Summit (WAVES) 2025 का आयोजन मुंबई के Jio World Convention Centre में हो रहा है। इस चार दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य “Connecting Creators, Connecting Countries” यानी “रचनाकारों को जोड़ना, देशों को जोड़ना” है। इस मंच पर दुनियाभर से कलाकार, विचारक और उद्यमी एकत्र होकर कला, संस्कृति और मनोरंजन के ज़रिए वैश्विक संवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।

भारतीय सांस्कृतिक विरासत को समर्पित WAVES Culturals & Concerts
WAVES 2025 का प्रमुख आकर्षण WAVES Culturals & Concerts है, जो भारत की विविध सांस्कृतिक परंपराओं और समकालीन नवाचार का मेल प्रस्तुत करता है। इसमें कथक, कलरिपयट्टु, डंडपट्टा जैसे पारंपरिक नृत्य-रूपों के साथ श्रेया घोषाल, शंकर महादेवन और एम. एम. कीरवाणी जैसे दिग्गज कलाकार 'Waves of India' एल्बम के ज़रिए देश की आत्मा को सुरों में पिरोते हैं।

शरद केलकर द्वारा प्रस्तुत 'Sankalp: The Resolve' वेदों और सिनेमा का संगम दर्शाता है, जबकि टेसेयो सिस्टर्स और ए. आर. रहमान की 'JHALAA' जैसी प्रस्तुतियां भारत की सांस्कृतिक विविधता को रेखांकित करती हैं। अनुपम खेर द्वारा निर्देशित डांस म्यूज़िकल, दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुतियां और 'Create in India' जैसे चैलेंज—'वाह उस्ताद' और 'EDM चैलेंज'—रचनात्मकता की नई ऊँचाइयों को छूते हैं।

अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक संगम का केंद्र बना WAVES
WAVES 2025 सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है—यह एक वैश्विक मंच है, जहां श्रीलंका की वेस डांस, मिस्त्र की अल-तनूरा, मलेशिया का ज़ापिन, मेक्सिको की लोकधुनें, और इंडोनेशिया का बालिनी नृत्य जैसे अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम भारतीय रंगमंच पर अपनी झलक दिखाते हैं। इस कार्यक्रम में KING और एलन वॉकर की जोड़ी, तथा धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट के साथ Beatpella House जैसे कोलैबोरेशंस आधुनिक संगीत और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की मिसाल पेश करते हैं।

परंपरा और नवाचार पर आधारित संवाद सत्र
WAVES के विचार सत्र (पैनल डिस्कशन) भी उतने ही आकर्षक हैं। Roshan Abbas द्वारा संचालित 'Spotify House' सत्र में डॉ. एल. सुब्रमणियम और कविता कृष्णमूर्ति जैसे दिग्गज भारतीय शास्त्रीय संगीत की बॉलीवुड में भूमिका पर चर्चा करते हैं। वहीं, प्रसून जोशी और पापोन जैसे कलाकार सूफी, ग़ज़ल और लोकधुनों की आधुनिक प्रासंगिकता पर रोशनी डालते हैं।

'The New Face of Entertainment' पैनल में दीपक चौधरी की मेज़बानी में महेश भूपति और अन्य विशेषज्ञ भारत में लाइव एंटरटेनमेंट के भविष्य पर चर्चा करते हैं। इस दौरान Live Entertainment Economy पर एक श्वेतपत्र (White Paper) भी लॉन्च किया जाएगा।

WAVES 2025: भारत की सांस्कृतिक शक्ति का वैश्विक प्रदर्शन
WAVES 2025 यह दिखाता है कि भारत किस तरह पारंपरिक विरासत को आधुनिक सोच के साथ जोड़कर वैश्विक सांस्कृतिक नेतृत्व में अग्रणी बन सकता है। यह कार्यक्रम सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि सांस्कृतिक कूटनीति, नवाचार और रचनात्मकता का सशक्त उदाहरण है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!