WAVES 2025: चार स्तंभों पर टिका भारत का M&E महाकुंभ

Edited By Updated: 30 Apr, 2025 05:54 PM

waves 2025 india s m e maha kumbh rests on four pillars

भारत के मीडिया और मनोरंजन (M&E) क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण की घड़ी आ गई है। WAVES 2025 (World Audio-Visual & Entertainment Summit) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 1 से 4 मई तक मुंबई के Jio World Convention Centre में आयोजित हो रहा यह चार दिवसीय...

मुंबई (नरेश कुमार): भारत के मीडिया और मनोरंजन (M&E) क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण की घड़ी आ गई है। WAVES 2025 (World Audio-Visual & Entertainment Summit) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 1 से 4 मई तक मुंबई के Jio World Convention Centre में आयोजित हो रहा यह चार दिवसीय शिखर सम्मेलन भारत को वैश्विक रचनात्मक शक्ति के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

भारत की रचनात्मक शक्ति को वैश्विक मंच देने की तैयारी
WAVES 2025 का उद्देश्य न केवल भारत की जीवंत क्रिएटिव इंडस्ट्री को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना है, बल्कि यह वैश्विक सहयोग, संवाद और नवाचार को भी बढ़ावा देने वाला एक व्यापक मंच है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित इस पहल के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को वैश्विक सद्भावना और ‘Creator Economy’ के विकास से जोड़ा जाएगा।

WAVES 2025 के चार प्रमुख स्तंभ
ब्रॉडकास्टिंग और इन्फोटेनमेंट- इसमें टेलीविजन, रेडियो, पॉडकास्ट, खेल प्रसारण, प्रिंट मीडिया, संगीत, केबल-DTH जैसे वितरण माध्यम और ब्रांडिंग व मार्केटिंग पर आधारित चर्चाएं होंगी।

AVGC-XR (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स - एक्सटेंडेड रियलिटी)- यह खंड उभरती तकनीकों जैसे AR/VR, मेटावर्स और ई-स्पोर्ट्स की दुनिया में भारत की भूमिका को रेखांकित करेगा।

डिजिटल मीडिया और नवाचार- ओटीटी प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया, जनरेटिव एआई, एप इकोनॉमी और कंटेंट क्रिएटर्स पर केंद्रित सत्र होंगे।

फिल्म्स- भारतीय सिनेमा के वैश्वीकरण, फिल्म निर्माण, तकनीक, सह-निर्माण और फिल्म प्रोत्साहन योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।

Create in India Challenge और Creatosphere का जलवा
WAVES 2025 का एक खास पहलू Create in India Challenge (CIC) है, जिसमें 85,000 से अधिक पंजीकरण और 1,100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी शामिल हैं। चयनित 750 प्रतिभागियों को Creatosphere में अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। साथ ही मास्टरक्लास, पैनल चर्चा, और नेटवर्किंग सत्रों में भी भाग ले सकेंगे।

2 मई को 'ग्लोबल मीडिया डायलॉग' का आयोजन
Global Media Dialogue के तहत, दुनिया भर के नीति निर्माता, उद्योग प्रतिनिधि, कलाकार और मीडिया पेशेवर एक साथ आएंगे। इस मंच पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग, नैतिक प्रथाएं और तकनीकी नवाचार जैसे विषयों पर विचार-विमर्श होगा।

अन्य प्रमुख आकर्षण
Thought Leaders Track: ग्लोबल CEO और इंडस्ट्री लीडर्स द्वारा रणनीतिक सत्र।

WaveXcelerator: स्टार्टअप्स को निवेशकों से जोड़ने के लिए लाइव पिचिंग सत्र।

WAVES Bazaar: 8 देशों की 100 फिल्मों के साथ एक वैश्विक मार्केटप्लेस। Viewing Room के ज़रिए फिल्म निर्माता और खरीदार आमने-सामने होंगे।

Bharat Pavilion – ‘Kala to Code’: भारत की सांस्कृतिक और तकनीकी यात्रा को दर्शाने वाले चार ज़ोन- श्रुति, कृति, दृष्टि और Creator’s Leap।

Exhibition Pavilion: भारतीय और वैश्विक मीडिया नवाचारों का प्रदर्शन।

राष्ट्रीय साम्मेलन – कम्युनिटी रेडियो पर: समुदाय आधारित रेडियो की भूमिका और नीति आधारित चर्चा।

WAVES Culturals: भारतीय और विदेशी कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियों के माध्यम से सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सौहार्द को बढ़ावा।

भारत की वैश्विक पहचान को नया आयाम
चाहे आप एक कंटेंट क्रिएटर हों, निवेशक हों, स्टार्टअप लीडर हों या मीडिया पेशेवर- WAVES 2025 हर किसी के लिए एक वैश्विक मंच है। जहां संवाद, सहयोग और नवाचार की संभावनाएं अनंत हैं। WAVES न केवल भारत की Content Creation, IP Development और Technological Innovation क्षमताओं को प्रदर्शित करेगा, बल्कि इसे विश्व सांस्कृतिक नेतृत्व की ओर अग्रसर भी करेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!