Edited By Rohini Oberoi,Updated: 26 May, 2025 02:18 PM

दुनिया के सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने 3.5 अरब से ज़्यादा यूज़र्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए एक नया और शानदार फीचर पेश किया है। अब ग्रुप चैट्स में टाइपिंग का झंझट खत्म। WhatsApp ने 'ग्रुप वॉइस चैट' नाम का नया टूल...
नेशनल डेस्क। दुनिया के सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने 3.5 अरब से ज़्यादा यूज़र्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए एक नया और शानदार फीचर पेश किया है। अब ग्रुप चैट्स में टाइपिंग का झंझट खत्म। WhatsApp ने 'ग्रुप वॉइस चैट' नाम का नया टूल लॉन्च किया है जिससे ग्रुप में बातचीत अब और भी आसान और मज़ेदार हो जाएगी।
सीधे आवाज़ में करें बात, हैंड्स-फ्री और रीयल-टाइम में
WhatsApp का यह नया फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो ग्रुप में लंबी-लंबी बातें टाइप करने से बचना चाहते हैं। अब आप ग्रुप चैट में सीधे अपनी आवाज़ में बात कर सकते हैं वो भी हैंड्स-फ्री और रीयल-टाइम में। इसका मतलब है कि बिना कॉल किए सीधे ग्रुप में लाइव वॉइस चैट शुरू की जा सकती है जैसे आप आमने-सामने बैठकर बात कर रहे हों।

अब हर तरह के ग्रुप में उपलब्ध
शुरुआत में यह फीचर केवल बड़े ग्रुप्स के लिए लाया गया था लेकिन अब इसे सभी ग्रुप साइज़ के लिए जारी किया जा रहा है। चाहे आपका ग्रुप 3-4 लोगों का हो या फिर 100 से ज़्यादा सदस्यों वाला सभी यूज़र्स अब इस वॉयस चैट का फायदा ले सकते हैं।
एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए रोलआउट शुरू
यह फीचर धीरे-धीरे सभी यूज़र्स तक पहुँचाया जा रहा है। अगर आपके फोन में अभी तक यह अपडेट नहीं आया है तो थोड़ा इंतज़ार करें जल्द ही यह आपके डिवाइस पर भी उपलब्ध हो जाएगा। यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर काम करेगा।

वॉइस नोट्स से अलग है यह चैट फीचर
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह नया फीचर पारंपरिक वॉइस नोट्स से अलग है। जहाँ वॉइस नोट्स एकतरफा मैसेजिंग होती है वहीं वॉयस चैट एक लाइव ग्रुप कॉलिंग जैसा अनुभव देता है। इसमें आपको कॉल बटन दबाने की ज़रूरत नहीं है सीधे ग्रुप में बातचीत शुरू करें।
यह फीचर खास इसलिए है क्योंकि चाहे दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान करना हो या ऑफिस टीम से फटाफट मीटिंग करनी हो यह नया फीचर बातचीत को न सिर्फ तेज़ बनाएगा बल्कि ज़्यादा नेचुरल और इंटरेक्टिव भी बना देगा। WhatsApp लगातार अपनी सेवाओं में सुधार कर रहा है ताकि डिजिटल बातचीत पहले से ज्यादा सहज और प्रभावी बन सके।