Edited By Anu Malhotra,Updated: 24 Jun, 2025 02:09 PM

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसायटी में रहने वाली एक तलाकशुदा महिला के साथ हुआ कथित अपराध रिश्तों के भरोसे को तार-तार कर देने वाला है। 14 साल के बेटे के साथ रहने वाली यह महिला टिफिन सर्विस का काम करती है।
नेशनल डेस्क: गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसायटी में रहने वाली एक तलाकशुदा महिला के साथ हुआ कथित अपराध रिश्तों के भरोसे को तार-तार कर देने वाला है। 14 साल के बेटे के साथ रहने वाली यह महिला टिफिन सर्विस का काम करती है। करीब ढाई साल पहले उसकी जान-पहचान सोसायटी में ही रहने वाली रिया नाम की महिला से हुई। धीरे-धीरे रिया का उसके घर आना-जाना शुरू हुआ। इसके बाद रिया का पति उदित, जो पंजाब के गुरदासपुर जिले के फतेहगढ़ चुड़िया का रहने वाला है, भी महिला के घर आने लगा।
पहले दोनों परिवारों के बीच मेल-जोल बढ़ा, लेकिन यही मेल-जोल बाद में उस महिला के लिए काले अध्याय में बदल गया। महिला का आरोप है कि जिस रिश्ते में वह सामान्य सामाजिक संबंध समझ रही थी, उसी का फायदा उठाकर उदित और रिया ने उसकी ज़िंदगी को बर्बादी की तरफ मोड़ दिया।
आगे चलकर इसी जान-पहचान ने उस महिला को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण का शिकार बना दिया — जिसमें बलात्कार, ब्लैकमेलिंग, लाखों की ठगी और सोने के जेवर हड़पने की घटनाएं शामिल हैं।
महिला ने बताया कि, 1 अप्रैल 2024 की सुबह करीब 10 बजे रिया अपने पति उदित के साथ उसके घर आई इस वक्त बेटा स्कूल गया हुआ था। इस दौरान मेहमान नवाजी में जब उसने चाय परोसी तो उसकी आंखों में धूल झोंक कर रिया और उदित ने उसकी चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई। महिला का आरोप है कि इसके बाद उदित ने उसके साथ रेप किया इस घटना के बाद वह इतना डर गई कि बदनामी के चलते उसने किसी को घटना के बारे में नहीं बताया। इसी का फायदा उठाकर उदित कई बार उसके फ्लैट पर आया और उसके साथ रेप किया और वीडियो बनाए।
इतना ही नहीं आरोपी उदित ने 10 जनवरी 2025 को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 10 लाख रुपये मांगे। डर के चलते उसने 11 जनवरी 2025 को 9 लाख रुपये उदित का अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी उदित उसे ब्लैकमेल करता रहा और करीब 24 लाख रुपये व 25 तोला सोने के जेवर उससे जबरन मांगे।
आरोपी उदित की बार-बार इस तरह की डिमांड से वह परेशान हो गई। वीडियो डिलीट करने के लिए कहने पर आरोपी ने बेटे की हत्या की धमकी दी जिसके बाद महिला ने पुलिस आयुक्त कार्यालम में शिकायत दी।