'Operation Sindoor' को लेकर सोशल मीडिया पर युवक ने दी आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस ने लिया सख्त एक्शन

Edited By Updated: 11 May, 2025 04:16 PM

youth s controversial comment on operation sindoor on social media

भारतीय सेना का 'ऑपरेशन सिंदूर' जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर की गई जवाबी कार्रवाई है इन दिनों सुर्खियों में है। इस ऑपरेशन के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस बीच सोशल मीडिया पर 'ऑपरेशन सिंदूर' को...

नेशनल डेस्क। भारतीय सेना का 'ऑपरेशन सिंदूर' जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर की गई जवाबी कार्रवाई है इन दिनों सुर्खियों में है। इस ऑपरेशन के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस बीच सोशल मीडिया पर 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक शख्स के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

रविवार को एटा पुलिस ने एक व्यक्ति जिसकी पहचान विक्की खान उर्फ साहिल खान के रूप में हुई है के खिलाफ सोशल मीडिया पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के विरुद्ध कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

सब-इंस्पेक्टर करम वीर सिंह ने इस संबंध में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया, "10 मई को जब मैं इलाके में गश्त कर रहा था तभी मेरी नजर फेसबुक पर विक्की खान (साहिल खान) के अकाउंट से वायरल हो रहे एक भड़काऊ वीडियो पर पड़ी। इस वीडियो में पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बेहद अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी।"

 

यह भी पढ़ें: अब स्कैमर्स की खैर नहीं! Google Chrome में आ रहा नया AI सिक्योरिटी फीचर

 

एसआई करमवीर सिंह ने अपनी शिकायत में आगे कहा कि इस वीडियो में न केवल 'ऑपरेशन सिंदूर' का अपमान किया गया था बल्कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ भी भड़काऊ टिप्पणियां की गई थीं जिससे आम लोगों में गहरा आक्रोश है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की टिप्पणियों से राष्ट्रीय एकता और अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने की घिनौनी कोशिश की गई है।

 

यह भी पढ़ें: कैदी को दिल दे बैठी महिला पुलिसकर्मी, जेल में ही बनाए संबंध और फिर जो हुआ वो...

 

सब-इंस्पेक्टर करमवीर सिंह की शिकायत के आधार पर शनिवार को कासगंज थाने में विक्की खान (साहिल खान) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 197 (राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने वाले आरोप, अभिकथन) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। 

वहीं पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बताया कि स्थानीय पुलिस और साइबर सेल की एक संयुक्त टीम ने आपत्तिजनक पोस्ट के स्क्रीनशॉट और अन्य तकनीकी साक्ष्यों को इकट्ठा कर लिया है। पुलिस अब आरोपी विक्की खान उर्फ साहिल खान को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है ताकि कानून के अनुसार उसे कड़ी सजा दिलाई जा सके और भविष्य में कोई भी व्यक्ति राष्ट्रीय सुरक्षा और एकता के खिलाफ इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न करे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!