Edited By PTI News Agency,Updated: 01 Mar, 2023 10:08 PM

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) त्वरित संदेश भेजने वाले मंच व्हॉट्सऐप ने शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए जनवरी में 29 लाख भारतीय खातों पर रोक लगा दी।
नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) त्वरित संदेश भेजने वाले मंच व्हॉट्सऐप ने शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए जनवरी में 29 लाख भारतीय खातों पर रोक लगा दी।
मेटा के स्वामित्व वाली व्हॉट्सऐप ने अपनी मासिक उपयोगकर्ता सुरक्षा रिपोर्ट में यह जानकारी दी। इसके मुताबिक, उपभोक्ताओं से मिली शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए इन खातों पर रोक लगाई गई है। इस कदम का मकसद मंच के दुरुपयोग को रोकना है।
व्हॉट्सऐप के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘नवीनतम मासिक रिपोर्ट से पता चलता है कि 29 लाख से अधिक खातों पर जनवरी में रोक लगाई गई।’’ इनमें से 10.38 लाख खाते व्हॉट्सऐप ने कोई शिकायत मिले बगैर अपने स्तर पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित किए हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।