Edited By PTI News Agency,Updated: 01 Apr, 2023 09:38 AM

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) सरकार ने चालू वित्त वर्ष में कुल विनिवेश और लाभांश संग्रह के संशोधित अनुमानों को पार कर लिया है। इन दोनों मदों में कुल संग्रह 94,282 करोड़ रुपये रहा।
नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) सरकार ने चालू वित्त वर्ष में कुल विनिवेश और लाभांश संग्रह के संशोधित अनुमानों को पार कर लिया है। इन दोनों मदों में कुल संग्रह 94,282 करोड़ रुपये रहा।
संशोधित अनुमानों (आरई) के अनुसार विनिवेश और लाभांश से प्राप्तियां 93,000 करोड़ रुपये रहनी थीं।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 2022-23 में लाभांश प्राप्तियां 58,988.34 करोड़ रुपये और विनिवेश प्राप्तियां 35,293.52 करोड़ रुपये रहीं।
सरकार ने 31 मार्च, 2023 तक सीपीएसई (केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र से उपक्रमों) से विनिवेश और लाभांश आय के रूप में 94,281.86 करोड़ रुपये हासिल किए।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।