Ajit Pawar Net Worth: 124 करोड़ संपत्ति के मालिक, 4 आलीशान बंगले, करोड़ों के जेवर और....जानिए पूरी संपत्ति का ब्यौरा

Edited By Updated: 28 Jan, 2026 11:44 AM

ajit pawar net worth leaving behind a 124 crore legacy where did he invest

महाराष्ट्र की राजनीति से आज एक अत्यंत दुखद खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का बुधवार सुबह बारामती के पास एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया। 66 वर्षीय अजित पवार एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बारामती जा रहे थे, लेकिन...

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र की राजनीति से आज एक अत्यंत दुखद खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का बुधवार सुबह बारामती के पास एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया। 66 वर्षीय अजित पवार एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बारामती जा रहे थे, लेकिन लैंडिंग के समय उनका विमान हादसे का शिकार हो गया। इस दर्दनाक घटना में विमान में सवार सभी लोगों की जान चली गई है।

अजित पवार न केवल महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 6 बार उपमुख्यमंत्री रहने वाले नेता थे, बल्कि वे राज्य के सबसे अमीर राजनेताओं की सूची में भी शुमार थे। उनके निधन के बाद अब उनकी विशाल राजनीतिक और आर्थिक विरासत चर्चा में है।

PunjabKesari

 124 करोड़ रुपये की संपत्ति के थे मालिक

अजित पवार ने साल 2024 के विधानसभा चुनावों के दौरान चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में अपनी संपत्ति का विस्तृत ब्यौरा साझा किया था। मायनेता डॉट कॉम और चुनावी एफिडेविट के अनुसार:

  • कुल नेटवर्थ: अजित पवार और उनके परिवार की कुल संपत्ति करीब 124 करोड़ रुपये आंकी गई थी।
  • बैंक बैलेंस और सेविंग्स: परिवार के पास 14.12 लाख रुपये नकद थे, जबकि अलग- अलग बैंक खातों में 6.81 करोड़ रुपये जमा थे। इसमें से अकेले अजित पवार के नाम पर 3 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार के नाम पर भी इतनी ही राशि जमा थी। इसके अलावा, पोस्टल सेविंग और NSS में 1.52 करोड़ रुपये का निवेश था।
  • शेयर बाजार में निवेश: 'अजित दादा' ने शेयर बाजार और बॉन्ड्स में भी मोटा निवेश किया था। उनके नाम पर 24 लाख रुपये और परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर करीब 30 लाख रुपये के शेयर दर्ज थे।

PunjabKesari

अचल संपत्ति: आलीशान बंगले और करोड़ों की जमीन

अजित पवार अपने पीछे जमीन और रियल एस्टेट का एक बड़ा पोर्टफोलियो छोड़ गए हैं:

  • कृषि और गैर-कृषि भूमि: उनके पास 13.21 करोड़ रुपये की खेती योग्य जमीन और 37 करोड़ रुपये की गैर-कृषि (Non-Agricultural) जमीन थी।
  • कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी: उनके नाम पर 11 करोड़ रुपये की एक कमर्शियल बिल्डिंग थी। साथ ही उनके पास 4 आलीशान घर थे जिनकी कीमत करोड़ों में है। उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार के नाम पर भी पुणे और अन्य इलाकों में 22 करोड़ रुपये से ज्यादा की वैल्यू के 4 फ्लैट्स और घर दर्ज हैं।
  • गहने और गाड़ियाँ: हलफनामे के मुताबिक अजित पवार के पास 38 लाख रुपये के जेवर थे, जबकि उनकी पत्नी के पास 1.19 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के आभूषण थे। उनके पास 80 लाख रुपये की लग्जरी गाड़ियाँ भी थीं।

PunjabKesari

12 वीं के बाद रखा राजनीति में कदम

12वीं तक शिक्षित अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार के मार्गदर्शन में राजनीति सीखी, लेकिन अपनी मेहनत और कड़क कार्यशैली से महाराष्ट्र की सत्ता के केंद्र में जगह बनाई। वे अपनी प्रशासनिक पकड़ और 'काम करने वाले नेता' की छवि के लिए मशहूर थे। भले ही उनके ऊपर 21.39 करोड़ रुपये की देनदारी (कर्ज) भी थी, लेकिन उनका सियासी कद और रसूख दौलत से कहीं ज्यादा बड़ा था।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!