Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Nov, 2025 04:55 PM

अगर आप एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहक हैं, तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है। देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ने इस हफ्ते मेंटेनेंस वर्क के चलते अपनी नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज को अस्थायी रूप से बंद करने का ऐलान किया है।
बिजनेस डेस्कः अगर आप एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहक हैं, तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है। देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ने इस हफ्ते मेंटेनेंस वर्क के चलते अपनी नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज को अस्थायी रूप से बंद करने का ऐलान किया है।
बैंक ने ग्राहकों को ईमेल भेजकर बताया है कि यह टेक्निकल अपग्रेड 15 नवंबर (शनिवार) को किया जाएगा, ताकि डिजिटल सेवाओं की सुरक्षा और प्रदर्शन को बेहतर बनाया जा सके।
कब रहेगा मेंटेनेंस?
- तारीख: 15 नवंबर 2025
- समय: रात 12:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
- अवधि: 12 घंटे
इस दौरान नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग दोनों सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। हालांकि, ग्राहक अपने जरूरी लेनदेन के लिए PayZapp, MyCards, या WhatsApp ChatBanking जैसे वैकल्पिक प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकेंगे।
ग्राहकों के लिए जरूरी सलाह
- मेंटेनेंस शुरू होने से पहले सभी जरूरी पेमेंट और ट्रांजेक्शन पूरे करें।
- किसी भी फ्रॉड या फिशिंग लिंक से सतर्क रहें, बैंक कभी भी कॉल या ईमेल पर OTP या पासवर्ड नहीं मांगता।
- जरूरत पड़ने पर UPI, क्रेडिट कार्ड पेमेंट पोर्टल और एटीएम सेवाओं का इस्तेमाल करें, ये सामान्य रूप से चालू रहेंगी।