अमेरिकी बैंकों में घोटाले की खबर से वैश्विक बाजार में उथल-पुथल, लाखों करोड़ रुपए डूबे!

Edited By Updated: 17 Oct, 2025 06:02 PM

bad loans and fraud at two major banks have been revealed

अमेरिका में कुछ बैंकों द्वारा खराब कर्ज और धोखाधड़ी खुलासा होने की खबरों ने निवेशकों में खौफ फैला दिया है। जिसके बाद वैश्विक बैंकिंग सेक्टर में भारी हलचल मच गई है। अफवाहें, डर और बेचैनी ने एक साथ मिलकर लाखों–करोड़ों रुपए का नुकसान करवा दिया। Zions...

बिजनेस डेस्कः अमेरिका में कुछ बैंकों द्वारा खराब कर्ज और धोखाधड़ी खुलासा होने की खबरों ने निवेशकों में खौफ फैला दिया है। जिसके बाद वैश्विक बैंकिंग सेक्टर में भारी हलचल मच गई है। अफवाहें, डर और बेचैनी ने एक साथ मिलकर लाखों–करोड़ों रुपए का नुकसान करवा दिया। Zions Bancorporation ने $50 मिलियन का नुकसान दर्ज किया, जिससे इसके शेयर लगभग 13% टूट गए। Western Alliance Bancorp के शेयर भी 10-11% नीचे आए। इसके बाद निवेशकों ने बैंकिंग सेक्टर से पैसा निकालना शुरू कर दिया। SPDR S&P Regional Banking ETF (KRE) में 5-7% की गिरावट देखी गई। 

इस घटना का असर यूरोप और एशिया के शेयर बाजारों तक पहुंचा। यूरोप के Stoxx Banking Index में लगभग 3% की गिरावट दर्ज हुई, स्पेन का Sabadell Bank 8.9%, जर्मनी का Deutsche Bank 6.9% और ब्रिटेन का Barclays Bank 5.4% नीचे गया। एशिया में जापान के Mizuho Financial Group 4%, Sompo Holdings 4.7%, Tokio Marine 3.5% और HSBC के हांगकांग शेयर 2% टूटे।

क्या कहा विशेषज्ञों ने 

विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल यह कोई बड़ा वैश्विक संकट नहीं है लेकिन खराब कर्ज की घटनाएं आगे और बढ़ सकती हैं। JP Morgan के CEO Jamie Dimon ने चेतावनी दी है कि यह सिर्फ शुरुआत हो सकती है और कुछ कंपनियों में फर्जी गिरवी या दोहरी कोलेटरल के मामले सामने आ रहे हैं।

हो सकता है ₹13.2 लाख करोड़ का नुकसान

यदि आने वाले हफ्तों में और बैंकों में खराब लोन सामने आते हैं, तो यह गिरावट सिर्फ स्टॉक्स तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पूरी बैंकिंग व्यवस्था पर दबाव डाल सकती है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि वैश्विक बैंकिंग शेयरों में 3% की गिरावट से लगभग $150 अरब (करीब ₹13.2 लाख करोड़) तक का नुकसान हो सकता है। यह सिर्फ एक उदाहरणीय अनुमान है वास्तविक संख्या इस से कम या ज्यादा हो सकती है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!