इस साल बढ़े बैंकिंग फ्रॉड के मामले लेकिन नुकसान हुआ कम, चौंका देगा RBI का रिपोर्ट कार्ड

Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Dec, 2022 11:56 AM

banking fraud cases increased in the year 2021 22 amount decreased rbi

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में बैंकिंग धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई लेकिन इन मामलों में शामिल राशि एक साल पहले की तुलना में आधी से भी कम रह गई। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए

मुंबईः कोरोना के बाद से देश में जैसे-जैसे डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ रहे हैं, उतनी ही तेजी से बैंकिंग फ्रॉड के मामलों में भी तेजी आई है। आरबीआई और सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी 2022 का साल भी बैंंकिंग फ्रॉड के नाम रहा। रिजर्व बैंक ने 2022 में बैंकिंग धोखाधड़ी को लेकर एक रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। आरबीआई की इस ताजा रिपोर्ट में बैंक फ्रॉड को लेकर कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। 

मामले बढ़े पर नुकसान घटा

आरबीआई ने मंगलवार को कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में बैंकिंग धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई लेकिन इन मामलों में शामिल राशि एक साल पहले की तुलना में आधी से भी कम रह गई। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 'भारत में बैंकों का रुझान एवं प्रगति' शीर्षक से जारी एक रिपोर्ट में कहा कि पिछले वित्त वर्ष में 60,389 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी से जुड़े 9,102 मामले सामने आए। वित्त वर्ष 2020-21 में ऐसे मामलों की संख्या 7,358 थी और इनमें 1.37 लाख करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। 

लोन फ्रॉड के मामलों में गिरावट 

हालांकि उधारी गतिविधियों में धोखाधड़ी के मामलों में गिरावट का रुख देखा गया। पिछले वित्त वर्ष में ऐसे मामले घटकर 1,112 रह गए जिनमें 6,042 करोड़ रुपए की राशि शामिल थी। वित्त वर्ष 2020-21 में धोखाधड़ी के 1,477 मामलों में 14,973 करोड़ रुपये संलिप्त थे। 

कार्ड और नेटबैंकिंग के मामले बढ़े 

आरबीआई ने इस रिपोर्ट में कहा, "बैंक धोखाधड़ी की संख्या के संदर्भ में अब कार्ड या इंटरनेट से होने वाले लेनदेन पर ज्यादा जोर है। इसके अलावा नकदी में होने वाली धोखाधड़ी भी बढ़ रही है।" इनमें एक लाख रुपये या अधिक राशि वाले धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही आरबीआई ने कहा कि जमा बीमा एवं क्रेडिट गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) ने पिछले वित्त वर्ष में 8,516.6 करोड़ रुपए के दावों का निपटान किया। इसमें एक बड़ा हिस्सा अब बंद हो चुके पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के ग्राहकों का था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!