Bank Holiday Alert: इस हफ्ते लगातार इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले देखें छुट्टियों की लिस्ट

Edited By Updated: 03 Nov, 2025 02:47 PM

banks will remain closed for so many consecutive days this week check list

नवंबर का पहला हफ्ता शुरू हो चुका है और इसी के साथ त्योहारों की रौनक भी बढ़ गई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, इस हफ्ते यानी 3 से 9 नवंबर के बीच देश के अलग-अलग राज्यों में चार दिन बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां स्थानीय...

बिजनेस डेस्कः नवंबर का पहला हफ्ता शुरू हो चुका है और इसी के साथ त्योहारों की रौनक भी बढ़ गई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, इस हफ्ते यानी 3 से 9 नवंबर के बीच देश के अलग-अलग राज्यों में चार दिन बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां स्थानीय त्योहारों और क्षेत्रीय आयोजनों के कारण हैं।

बैंक आमतौर पर रविवार और हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। ऐसे में अगर आपको इस हफ्ते बैंकिंग से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है, तो इन छुट्टियों की जानकारी पहले ही ले लें।

कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

5 नवंबर (बुधवार) 

गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा और रहस पूर्णिमा के मौके पर आइजोल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

6 नवंबर (गुरुवार) 

बिहार विधानसभा चुनाव के चलते पटना में बैंक बंद रहेंगे।
वहीं शिलांग में नोंगक्रेम नृत्य उत्सव के कारण बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। यह पारंपरिक त्योहार पांच दिन तक चलता है, जिसमें लोक नृत्य और बकरे की बलि जैसे अनुष्ठान किए जाते हैं।

7 नवंबर (शुक्रवार)

शिलांग में वांगला उत्सव के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे। यह उत्सव सूर्य देव सालजोंग की पूजा के लिए मनाया जाता है।

8 नवंबर (शनिवार) 

बेंगलुरु में कनकदास जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे। यह दिन समाज सुधारक और संत कवि श्री कनकदास को समर्पित है। यह महीने का दूसरा शनिवार भी है दूसरे और चौथे शनिवार बैंक बंद रहते हैं।

ऑनलाइन बैंकिंग रहेगी चालू

इन छुट्टियों के दौरान बैंक शाखाएं तो बंद रहेंगी लेकिन ग्राहक ATM, UPI, मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे। यानी ऑनलाइन लेनदेन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!