भारती एयरटेल का तीसरी तिमाही का मुनाफा 91.5% बढ़कर 1,588 करोड़ रुपए पर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Feb, 2023 06:22 PM

bharti airtel q3 profit up 91 5 at rs 1 588 crore

निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का चालू वित्त वर्ष की तीसरी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 91.5 प्रतिशत बढ़कर 1,588 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि इस दौरान उसकी कुल आय भी लगभग 20 प्रतिशत बढ़कर...

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का चालू वित्त वर्ष की तीसरी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 91.5 प्रतिशत बढ़कर 1,588 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि इस दौरान उसकी कुल आय भी लगभग 20 प्रतिशत बढ़कर 35,804 करोड़ रुपए हो गई। यह वृद्धि उसके पूरे पोर्टफोलियो के सतत प्रदर्शन को दर्शाती है। 

बयान में कहा गया है कि कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ (अपवाद वाली चीजों के बाद) आलोच्य तिमाही में 91.5 प्रतिशत बढ़कर 1,588 करोड़ रुपए रहा। वहीं यह अपवाद वाली चीजों से पहले 147 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,994 करोड़ रुपए रहा। भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा कि कंपनी के विभिन्न कारोबार क्षेत्रों ने एक और तिमाही में सतत और प्रतिस्पर्धी वृद्धि हासिल की है। 

विट्टल ने कहा, ‘‘गुणवत्ता वाले ग्राहक हासिल करने की हमारी रणनीति की वजह से हमने तिमाही के दौरान 64 लाख 4जी उपभोक्ता जोड़े हैं। तिमाही में हमारी प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) 193 रुपए रही है।'' पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का एआरपीयू 163 रुपए रहा था। उन्होंने कहा कि मार्च, 2024 तक कंपनी की 5जी सेवाएं सभी कस्बों और महत्वपूर्ण ग्रामीण इलाकों तक पहुंच जाएंगी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!