HDFC, SBI, ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड को लेकर बड़ी खबर, हैरान करने वाली रिपोर्ट आई सामने

Edited By Updated: 24 May, 2025 12:49 PM

big news about hdfc sbi icici bank credit cards very important

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2025 में क्रेडिट कार्ड से कुल खर्च साल-दर-साल आधार पर 18% बढ़कर ₹1.84 लाख करोड़ पहुंच गया। हालांकि, यह आंकड़ा मार्च 2025 की तुलना में 8.7% कम है, जब क्रेडिट कार्ड खर्च ₹2.01 लाख करोड़ के...

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, HDFC, SBI और ICICI जैसे बड़े बैंकों के क्रेडिट कार्ड से खर्च में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अप्रैल 2025 में क्रेडिट कार्ड से हुआ कुल खर्च ₹1.84 लाख करोड़ के पार पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 18% अधिक है। इस रिपोर्ट ने जहां बैंकिंग सेक्टर में हलचल मचा दी है, वहीं ग्राहकों के बढ़ते ट्रांजैक्शन ने भी सबका ध्यान खींचा है।

हालांकि, यह आंकड़ा मार्च 2025 की तुलना में 8.7% कम है, जब क्रेडिट कार्ड खर्च ₹2.01 लाख करोड़ के चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

बैंकवार प्रदर्शन

  • एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खर्च सालाना आधार पर 26.47% बढ़कर ₹51,724 करोड़ रहा, जिससे वह इस क्षेत्र में अग्रणी बना।
  • एसबीआई कार्ड से खर्च 19.6% बढ़कर ₹29,415 करोड़ रहा।
  • आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से खर्च 19.30% की वृद्धि के साथ ₹35,079 करोड़ पर पहुंचा।
  • एक्सिस बैंक के कार्ड से खर्च 14.68% बढ़कर ₹21,201 करोड़ रहा।

कार्ड की संख्या में भी बढ़ोतरी

अप्रैल 2025 में जारी किए गए कुल क्रेडिट कार्ड की संख्या 11.04 करोड़ रही, जो सालाना आधार पर 7.67% और मार्च की तुलना में 0.5% अधिक है।

विश्लेषकों का मानना है कि वित्त वर्ष 2026 में क्रेडिट कार्ड से खर्च स्थिर बना रहेगा, जिसका समर्थन मजबूत उपभोक्ता खपत से मिलेगा। हालांकि, नए कार्ड जारी करने की रफ्तार सीमित रह सकती है क्योंकि बैंक अब क्रेडिट क्वालिटी बनाए रखने और मौजूदा ग्राहकों को क्रॉस-सेलिंग पर अधिक ध्यान दे रहे हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!