Banking Sector में बड़ा सौदा! इस बैंक में Blackstone खरीद रहा 9.99% हिस्सेदारी, 52 वीक के हाई पर शेयर

Edited By Updated: 24 Oct, 2025 11:35 AM

blackstone is buying a 9 99 stake this bank shares at a 52 week high

फेडरल बैंक लिमिटेड (Federal Bank Ltd) ने अमेरिकी निवेश फर्म ब्लैकस्टोन (Blackstone) से जुड़ी कंपनी Asia II Topco XIII को अपनी 9.99% हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। बैंक के बोर्ड ने प्रीफरेंशियल आधार पर कंवर्टिबल वारंट्स जारी करने के प्रस्ताव को...

बिजनेस डेस्कः फेडरल बैंक लिमिटेड (Federal Bank Ltd) ने अमेरिकी निवेश फर्म ब्लैकस्टोन (Blackstone) से जुड़ी कंपनी Asia II Topco XIII को अपनी 9.99% हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। बैंक के बोर्ड ने प्रीफरेंशियल आधार पर कंवर्टिबल वारंट्स जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस सौदे के ऐलान के बाद शुक्रवार को फेडरल बैंक के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिला और यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

सौदे का विवरण

फेडरल बैंक के मुताबिक, ब्लैकस्टोन 6,196 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। इसके तहत बैंक 27.29 करोड़ कंवर्टिबल वारंट्स प्रति शेयर ₹227 के भाव पर जारी करेगा, जो गुरुवार की क्लोजिंग प्राइस के बराबर है। कुल राशि का 25% भुगतान वारंट सब्सक्रिप्शन के समय किया जाएगा। बाकी 75% भुगतान शेयर आवंटन प्रक्रिया पूरी होने पर किया जाएगा। इस लेनदेन के बाद ब्लैकस्टोन से जुड़ी फर्म Asia II Topco XIII के पास फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी होगी।

शेयर बाजार में जोरदार उछाल

सौदे की घोषणा के बाद फेडरल बैंक का शेयर शुक्रवार सुबह बीएसई पर ₹228.40 के स्तर पर खुला और 2% से अधिक की तेजी के साथ ₹232.25 तक पहुंच गया — जो इसका 52-सप्ताह का उच्च स्तर है।

  • 52-वीक हाई: ₹232.25
  • 52-वीक लो: ₹172.95
  • मार्केट कैप: ₹56,496 करोड़

निवेशकों को तगड़ा रिटर्न

फेडरल बैंक के शेयरों ने पिछले एक महीने में 18%, छह महीनों में 13% और पिछले एक साल में 21% से अधिक का रिटर्न दिया है। पिछले पांच वर्षों में यह बैंकिंग स्टॉक 310% तक बढ़ा है, जबकि इसी अवधि में सेंसेक्स में 107% की बढ़ोतरी हुई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!