Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Jun, 2025 04:43 PM

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने केंद्र सरकार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2,283.41 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है। यहां एक कार्यक्रम में बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के सत्यनारायण राजू ने लाभांश का चेक वित्त...
बिजनेस डेस्कः सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने केंद्र सरकार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2,283.41 करोड़ रुपए का लाभांश दिया है। यहां एक कार्यक्रम में बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के सत्यनारायण राजू ने लाभांश का चेक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सौंपा। उनके साथ बैंक के कार्यकारी निदेशक- हरदीप सिंह अहलूवारिया, भावेंद्र कुमार और एस के मजूमदार भी थे। केनरा बैंक ने पिछले वित्त वर्ष (2024-25) के लिए दो रुपए अंकित मूल्य के शेयर पर चार रुपए प्रति इक्विटी लाभांश की घोषणा की है।
पिछले वित्त वर्ष में बैंक का शुद्ध लाभ 16.99 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 17,027 करोड़ रुपए रहा, जो 2023-24 में14,554 करोड़ रुपए था। लाभांश भुगतान, केनरा बैंक के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और बहुलांश शेयरधारक भारत सरकार सहित सभी संबंधित पक्षों के लिए दीर्घकालिक मूल्य सृजित करने के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को बताता है।