Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Dec, 2025 11:41 AM

Is Bank Open Today or Not: अगर आप आज बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो रुक जाना बेहतर होगा। शनिवार, 27 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण देशभर में सभी बैंक बंद हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार हर महीने के दूसरे और चौथे...
बिजनेस डेस्कः Is Bank Open Today or Not: अगर आप आज बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो रुक जाना बेहतर होगा। शनिवार, 27 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण देशभर में सभी बैंक बंद हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंक बंद रहते हैं।
आरबीआई के बैंक अवकाश कैलेंडर के मुताबिक, दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा हर रविवार को भी बैंकों में कामकाज नहीं होता। हालांकि पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को बैंक सामान्य रूप से खुले रहते हैं।
यह भी पढ़ें: PNB Loan Fraud: PNB ने किया 2,434 करोड़ के फ्रॉड का खुलासा, बैंक ने RBI को दी सूचना
राज्यों के हिसाब से बदलते हैं बैंक अवकाश
बैंक अवकाश राज्यों और स्थानीय त्योहारों के अनुसार भी तय होते हैं। उदाहरण के तौर पर, कोलकाता में दुर्गा पूजा के दौरान बैंक बंद रहते हैं, जबकि दिल्ली में इस दौरान बैंक खुले रहते हैं। वहीं स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहती हैं।
आगे कब रहेगा बैंक अवकाश
अगला बैंक अवकाश रविवार, 28 दिसंबर को रहेगा। इसके बाद 30 दिसंबर को मेघालय में ‘यू कियांग नांगबह’ की पुण्यतिथि के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। वहीं 31 दिसंबर को मणिपुर और मिजोरम में न्यू ईयर ईव और इमोइनु इराटपा के चलते बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी। दिसंबर 2025 में कुल 14 बैंक अवकाश रहे हैं, जिनमें 25 दिसंबर को क्रिसमस का अवकाश भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: Gold-Silver ने बनाया नया ऑल-टाइम हाई, चांदी ₹2,36,300 के पार, चार दिन में ₹32,250 चढ़े भाव
इन सेवाओं पर पड़ेगा असर
बैंक बंद रहने के कारण आज चेक क्लियरेंस, ब्रांच से नकद जमा या निकासी, ड्राफ्ट बनवाने और पासबुक अपडेट जैसे कार्य नहीं हो पाएंगे। हालांकि एटीएम, यूपीआई, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और अन्य डिजिटल भुगतान सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी।