फिर सस्ता हुआ खाने का तेल, जानिए कितने गिर गए रेट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Dec, 2022 10:27 AM

edible oil became cheaper again know how much the rate has fallen

विदेशी बाजारों में तेल तिलहनों के दाम टूटना जारी रहने के कारण में देशी तेल तिलहनों के भाव प्रभावित हुए, जिससे दिल्ली तेल तिलहन बाजार में शनिवार को सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ), बिनौला और पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट देखने को मिली। देशी तेल...

बिजनेस डेस्कः विदेशी बाजारों में तेल तिलहनों के दाम टूटना जारी रहने के कारण में देशी तेल तिलहनों के भाव प्रभावित हुए, जिससे दिल्ली तेल तिलहन बाजार में शनिवार को सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ), बिनौला और पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट देखने को मिली। देशी तेल तिलहनों की पेराई महंगा बैठने और सस्ते आयातित तेलों के मुकाबले इन तेलों के भाव बेपड़ता होने के बीच सरसों और मूंगफली तेल तिलहन तथा सोयाबीन तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी तेलों में आई गिरावट हमारे देशी तेल तिलहनों पर कड़ा प्रहार कर रहा है जिससे समय रहते नहीं निपटा गया तो स्थिति संकटपूर्ण होने की संभावना है। विदेशी तेलों के दाम धराशायी हो गये हैं और हमारे देशी तेलों के उत्पादन की लागत अधिक बैठती है। अगर स्थिति को संभाला नहीं गया तो देश में तेल तिलहन उद्योग और इसकी खेती गंभीर रूप से प्रभावित होगी। सस्ते आयातित तेलों पर आयात कर अधिकतम करते हुए स्थिति को संभाला नहीं गया तो किसान तिलहन उत्पादन बढ़ाने के बजाय तिलहन खेती से विमुख हो सकते हैं क्योंकि देशी तेलों के उत्पादन की लागत अधिक होगी। देश के आयात पर पूर्ण निर्भरता होने के कारण भारी मात्रा में विदेशीमुद्रा का अपव्यय बढ़ सकता है।

मामूली देखरेख की जरूरत है पाम और पामोलीन को

सूत्रों ने कहा कि सरसों, मूंगफली, सोयाबीन और बिनौला जैसे देशी तेल तिलहन की हमें बिजाई हर साल करनी होती है। इसके अलावा खाद, पानी, बिजली, डीजल, मजदूरी जैसी लागत हर साल वहन करना होता है लेकिन पाम और पामोलीन के मामले में यह स्थिति भिन्न है क्योंकि एक बार इनके पेड़ लगाने के बाद मामूली देखरेख खर्च के साथ बगैर बड़ी लागत के अगले लगभग कई सालों तक ऊपज प्राप्त होती रहती है।

शनिवार को तेल तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन 7,100 7,150 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपए प्रति क्विंटल
मूंगफली 6,360 6,420 रुपए प्रति क्विंटल
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) 14,800 रुपए प्रति क्विंटल
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,390 2,655 रुपए प्रति टिन
सरसों तेल दादरी 14,000 रुपए प्रति क्विंटल
सरसों पक्की घानी 2,120 2,250 रुपए प्रति टिन
सरसों कच्ची घानी 2,180 2,305 रुपए प्रति टिन
तिल तेल मिल डिलिवरी 18,900 21,000 रुपए प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली 13,400 रुपए प्रति क्विंटल
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर 13,250 रुपए प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला 11,500 रुपए प्रति क्विंटल
सीपीओ एक्स कांडला 8,450 रुपए प्रति क्विंटल
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा) 11,450 रुपए प्रति क्विंटल
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली 9,950 रुपए प्रति क्विंटल
पामोलिन एक्स कांडला 9,000 रुपए (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल
सोयाबीन दाना 5,450 5,550 रुपए प्रति क्विंटल
सोयाबीन लूज 5,260 5,310 रुपए प्रति क्विंटल
मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपए प्रति क्विंटल

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!