शेयर बाजार में कोहराम के बीच गौतम अडानी की बढ़ी नेटवर्थ, दुनिया के अरबपतियों को चटाई धूल

Edited By Updated: 22 Sep, 2023 01:20 PM

gautam adani s fame decline in net worth of 49 of the world s

भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही। इससे दुनिया के टॉप 50 रईसों में से 49 की नेटवर्थ में गिरावट आई। कमाई करने वाले एकमात्र रईस गौतम अडानी रहे। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, गरुवार को गौतम अडानी की दौलत में 5623...

बिजनेस डेस्कः भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही। इससे दुनिया के टॉप 50 रईसों में से 49 की नेटवर्थ में गिरावट आई। कमाई करने वाले एकमात्र रईस गौतम अडानी रहे। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, गरुवार को गौतम अडानी की दौलत में 5623 करोड़ रुपए यानी 678 मिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला, जिसके बाद उनकी कुल दौलत 65.4 बिलियन डॉलर हो गई है। दुनिया के 19वें सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी की कुल दौलत में इस साल 55.1 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है।

गुरुवार को शेयर मार्केट में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। सेंसेक्स 570 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ लेकिन अडानी ग्रुप की दस लिस्टेड कंपनियों में से छह में तेजी रही। इसकी वजह यह है कि फ्रांस की कंपनी टोटल एनर्जीज ने अडानी ग्रुप में 30 करोड़ डॉलर निवेश करने जा रही है। इस खबर से अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी आई। अडानी पावर में सबसे ज्यादा 3.76 फीसदी की तेजी आई है। इसके साथ ही अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन एनर्जी, एसीसी और अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) के शेयरों में तेजी रही।

PunjabKesariकिसने कितना गंवाया

अडानी को छोड़कर बाकी सभी टॉप रईसों की नेटवर्थ में गुरुवार को गिरावट रही। दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क को 4.93 अरब डॉलर की चपत लगी और उनकी नेटवर्थ 236 अरब डॉलर रह गई है। इसी तरह बर्नार्ड आरनॉल्ट ने 1.72 अरब डॉलर, ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस ने 5.99 अरब डॉलर और माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स ने 1.31 अरब डॉलर गंवाए। हालांकि इसके बावजूद गेट्स फिर से अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं क्योंकि लैरी एलिसन को 3.33 अरब डॉलर का फटका लगा है।

अमेरिका के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे ने 1.17 अरब डॉलर गंवाए जबकि लैरी पेज को 2.64 अरब डॉलर और सर्गेई ब्रिन को 2.47 अरब डॉलर का झटका लगा। स्टीव बाल्मर ने 39.6 करोड़ डॉलर गंवाए जबकि मार्क जकरबर्ग की नेटवर्थ 1.38 अरब डॉलर कम हो गई। एशिया और भारत के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 68.5 करोड़ डॉलर की गिरावट आई। उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर गुरुवार को 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 2364.55 रुपए पर बंद हुआ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!