Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 Sep, 2023 03:33 PM

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की अगली बैठक सात अक्टूबर को होने जा रही है। जीएसटी परिषद ने ‘एक्स' पर लिखा है, ‘‘जीएसटी परिषद की 52वीं बैठक सात अक्टूबर, 2023 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में होगी।'' जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में इंश्योरेंस पर जीएसटी...
नई दिल्लीः माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की अगली बैठक सात अक्टूबर को होने जा रही है। जीएसटी परिषद ने ‘एक्स' पर लिखा है, ‘‘जीएसटी परिषद की 52वीं बैठक सात अक्टूबर, 2023 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में होगी।'' जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में इंश्योरेंस पर जीएसटी को लेकर चर्चा संभव है। साथ ही जानकारी है कि ऑनलाइन गेमिंग और कसीनो पर चर्चा हो सकती है।
पिछली बैठक में क्या हुआ था?
2 अगस्त को हुई जीएसटी परिषद की 51वीं बैठक में परिषद ने कैसीनो, घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग में आपूर्ति के कराधान पर स्पष्टता प्रदान करने के लिए सीजीएसटी अधिनियम, 2017 की अनुसूची III में संशोधन सहित सीजीएसटी अधिनियम, 2017 और आईजीएसटी अधिनियम 2017 में कुछ संशोधनों की सिफारिश की थी। जीएसटी परिषद ने भारत में किसी व्यक्ति को ऑनलाइन मनी गेमिंग की आपूर्ति करने वाले भारत के बाहर स्थित आपूर्तिकर्ता पर जीएसटी का भुगतान करने की जिम्मेदारी डालने के लिए आईजीएसटी अधिनियम, 2017 में एक विशिष्ट प्रावधान शामिल करने की भी सिफारिश की थी। प्रवेश के स्तर पर कैसीनो में ऑनलाइन गेमिंग और कार्रवाई योग्य दावों की आपूर्ति के मूल्यांकन पर जीएसटी की सिफारिश आई थी।
जीएसटी परिषद की बैठक केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होती है। बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के अलावा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (विधानसभाओं वाली) के वित्त मंत्री और वित्त मंत्रालय और राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होते हैं।