Banking और Financial शेयरों में जबरदस्त उछाल, PSU बैंक इंडेक्स टॉप पर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Jun, 2025 12:01 PM

huge jump in banking and financial stocks psu bank index on top

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में 50 आधार अंकों की कटौती के बाद सोमवार को शेयर बाजार में बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में 50 आधार अंकों की कटौती के बाद सोमवार को शेयर बाजार में बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.62% की बढ़त के साथ उछला और इसमें शामिल सभी 12 सरकारी बैंकों के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स के 10 में से 9 शेयरों में तेजी रही। इसी तरह निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स के 20 में से 15 शेयरों में मजबूती दर्ज की गई।

PSU बैंकों में सबसे ज्यादा जोश, UCO Bank टॉप गेनर

सरकारी बैंकों में सबसे ज्यादा तेजी UCO Bank में रही, जो 4.13% की बढ़त के साथ ₹34.30 तक पहुंच गया। इसके बाद IOB (3.81%), पंजाब एंड सिंध बैंक (2.96%) और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (2.93%) भी टॉप गेनर्स में रहे।

अन्य प्रमुख तेजी वाले बैंक:

  • बैंक ऑफ इंडिया: 2.74% ऊपर, ₹128 के करीब
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: 2.28% बढ़त
  • यूनियन बैंक: 2.26% ऊपर
  • केनरा बैंक: 2.57% की तेजी
  • पीएनबी: 2.07% की बढ़त
  • इंडियन बैंक: 1.73% ऊपर
  • SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा: क्रमशः 0.98% और 0.95% की बढ़त

प्राइवेट बैंकों में RBL और बंधन बैंक छाए रहे

RBL Bank 4.95% की तेजी के साथ प्राइवेट बैंकों का टॉप गेनर रहा। बंधन बैंक में 4.62%, कोटक महिंद्रा बैंक में 2.79% और एक्सिस बैंक में 1.96% की मजबूती दर्ज की गई।

अन्य निजी बैंकों में भी तेजी रही:

  • IDFC First Bank: 1.31%
  • IndusInd Bank: 1.39%
  • Yes Bank, Federal Bank, HDFC Bank: सभी हरे निशान पर
  • ICICI Bank: एकमात्र बैंक जो लाल निशान पर रहा

RBI का कदम: महंगाई काबू और लोन सस्ता करने की कोशिश

शुक्रवार को आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने रेपो रेट को 6.00% से घटाकर 5.50% कर दिया। यह लगातार तीसरी बार है जब केंद्रीय बैंक ने दरों में कटौती की है। इसके साथ ही, कैश रिज़र्व रेशियो (CRR) में भी 100 आधार अंकों की कटौती की गई है।

इस कदम का मकसद अर्थव्यवस्था को गति देना, लोन को सस्ता बनाना और निवेश को बढ़ावा देना है और बाजार की प्रतिक्रिया से साफ है कि निवेशकों ने इस फैसले का स्वागत किया है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!