Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Nov, 2025 03:08 PM

डिजिटल बैंकिंग को सुरक्षित बनाने की दिशा में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बड़ा कदम उठाया है। आरबीआई का यह फैसला ऑनलाइन ठगी, फिशिंग और साइबर फ्रॉड की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लिया गया है।
बिजनेस डेस्कः डिजिटल बैंकिंग को सुरक्षित बनाने की दिशा में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बड़ा कदम उठाया है। अब देश के सभी बैंकों को अपनी नेट बैंकिंग वेबसाइट्स को नए और सुरक्षित डोमेन “.bank.in” में शिफ्ट करना होगा। आरबीआई का यह फैसला ऑनलाइन ठगी, फिशिंग और साइबर फ्रॉड की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लिया गया है।
इस नई व्यवस्था के तहत केवल RBI से रजिस्टर्ड बैंक ही “.bank.in” डोमेन का उपयोग कर सकेंगे। इससे ग्राहकों को यह आसानी से पहचानने में मदद मिलेगी कि वे किसी असली बैंक वेबसाइट पर हैं या किसी फर्जी साइट पर नहीं।
कई बड़े बैंकों ने पहले ही अपने नए वेबसाइट पते जारी कर दिए हैं:
- ICICI Bank: https://www.icici.bank.in/
- HDFC Bank: https://www.hdfc.bank.in/
- Axis Bank: https://www.axis.bank.in/
- Kotak Mahindra Bank: https://www.kotak.bank.in/en/home.html
- Punjab National Bank: https://pnb.bank.in/
- State Bank of India: https://sbi.bank.in/
ग्राहकों की सुविधा के लिए पुराने URL कुछ समय तक चलते रहेंगे और उन्हें ऑटोमैटिक रूप से नए डोमेन पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।
आरबीआई ने 21 अप्रैल 2025 को जारी सर्कुलर में कहा था कि सभी बैंकों को 31 अक्टूबर 2025 तक इस माइग्रेशन को पूरा करना होगा। डोमेन का संचालन IDRBT (Institute for Development and Research in Banking Technology) द्वारा किया जाएगा, जो इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) के अधीन काम करता है।
आगे चलकर, आरबीआई “fin.in” नाम से एक और एक्सक्लूसिव डोमेन लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जो NBFCs और अन्य वित्तीय सेवा प्रदाताओं के लिए होगा। ग्राहकों के लिए सबसे जरूरी सलाह यही है कि वे बैंकिंग करते समय सिर्फ “.bank.in” से समाप्त होने वाली वेबसाइट्स पर ही भरोसा करें और किसी ईमेल या संदिग्ध लिंक से लॉगिन न करें।