सरकार के एक फैसले ने निवेशकों के डुबोए इतने लाख करोड़ रुपए

Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Mar, 2023 05:51 PM

one decision of the government drowned so many lakhs of crores of rupees

शेयर मार्केट पर बैंकिंग क्राइसिस का असर तो देखने को मिल ही रहा है, वहीं आज केंद्र सरकार के एक फैसले भी शेयर बाजार में गिरावट का मुंह दिखाया और बाजार निवेशकों का करीब 2.50 लाख करोड़ रुपए डुबा दिए। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब...

बिजनेस डेस्कः शेयर मार्केट पर बैंकिंग क्राइसिस का असर तो देखने को मिल ही रहा है, वहीं आज केंद्र सरकार के एक फैसले भी शेयर बाजार में गिरावट का मुंह दिखाया और बाजार निवेशकों का करीब 2.50 लाख करोड़ रुपए डुबा दिए। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 400 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी करीब 132 अंकों की गिरावट आई है। रिलायंस के शेयरों में करीब दो फीसदी गिरावट आई है। बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है।

शेयर बाजार में गिरावट की सबसे बड़ी सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स में इजाफा करने से आई है। फाइनेंस बिल 2023 में सरकार ने ऑप्शंस और फ्यूचर की सेल पर सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स में इजाफा किया है जिसकी वजह से फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।

शेयर बाजार में गिरावट

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 398.18 अंकों की गिरावट के साथ 57,527.10 अंकों पर बंद हुआ है जबकि एक​ दिन पहले सेंसेक्स 289.31 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। इस तरह से दो दिनों में सेंसेक्स 687.49 अंक टूट चुका है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज कर प्रमुख सूचकांक निफ्टी 131.85 अंकों की गिरावट के साथ 16,945.05 अंकों पर बंद हुआ है। हाल के दिनों में निफ्टी दूसरी बार 17 हजार अंकों के नीचे आया है।

किन शेयरों में गिरावट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बजाज फाइनेंस और फिनसर्व दोनों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। बजाज फिनसर्व करीब 4 फीसदी और फाइनेंस 3.22 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। टाटा स्टील के शेयर 2.72 फीसदी, हिंडाल्को 2.71 फीसदी और अडानी पोर्ट के शेयरों में 2.69 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस के शेयरों में करीब दो फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

शेयर बाजार निवेशकों को हुआ नुकसान

सरकार के फैसले से बाजार निवेशकों को एक ही दिन में मोटा नुकसान हुआ है। वास्तव में यह नुकसान बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ है। गुरूवार को शेयर बाजार बंद हुआ था तो बीएसई का मार्केट कैप 2,57,12,721.74 करोड़ रुपए पर था। आज मार्केट कैप घटकर 2,54,63,304.10 करोड़ रुपए कम हो गया। इसका मतलब है कि बाजार निवेशकों को एक दिन में 2,49,417.64 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!