ITC ने किया ₹472 करोड़ की डील का ऐलान, सोमवार को शेयरों में तेजी संभव

Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Apr, 2025 12:07 PM

itc announces deal worth 472 crore shares likely to rise on monday

एफएमसीजी सेक्टर की बड़ी कंपनी आईटीसी (ITC) की तरफ से एक बड़ी घोषणा हुई है। ITC ने श्रेस्ता नेचुरल बायोप्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (Sresta Natural Bioproducts (SNBPL) नाम की कंपनी को खरीदने वाली है। SNBPL '24 मंत्रा आर्गेनिक' के नाम से ऑर्गेनिक फूड...

बिजनेस डेस्कः एफएमसीजी सेक्टर की बड़ी कंपनी आईटीसी (ITC) की तरफ से एक बड़ी घोषणा हुई है। ITC ने श्रेस्ता नेचुरल बायोप्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (Sresta Natural Bioproducts (SNBPL) नाम की कंपनी को खरीदने वाली है। SNBPL '24 मंत्रा आर्गेनिक' के नाम से ऑर्गेनिक फूड प्रोडक्ट्स बनाती और बेचती है। ITC इसके लिए 472.5 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी। इस ऐलान के बाद सोमवार को कंपनी के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है।

आईटीसी ने बताया कि यह अधिग्रहण वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही तक पूरा हो जाएगा। कंपनी शुरुआत में ₹400 करोड़ का भुगतान करेगी, जबकि SNBPL के संस्थापकों को अगले दो सालों में ₹72.5 करोड़ अतिरिक्त दिए जाएंगे।

SNBPL का पोर्टफोलियो 100 से अधिक ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स को कवर करता है- जैसे कि ब्रांडेड ग्रॉसरी, मसाले, तेल, बेवरेजस आदि। कंपनी की मजबूत अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी भी है, खासकर भारतीय प्रवासी समुदाय के बीच।

कंपनी का बयान

आईटीसी के होलटाइम डायरेक्टर हेमंत मलिक ने कहा, “24 मंत्रा ऑर्गेनिक ने मजबूत बैकएंड और सोर्सिंग नेटवर्क खड़ा किया है, जो इसके भरोसेमंद प्रोडक्ट्स का आधार है। यह ब्रांड आईटीसी की जैविक प्रोडक्ट्स में पकड़ को और मजबूत करेगा।”

SNBPL के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर राजशेखर रेड्डी सीलम ने कहा, “हमने 21 साल भारतीय किसानों के साथ मिलकर काम किया। अब ITC हमारे ब्रांड की अगली ग्रोथ स्टोरी को आगे बढ़ाएगा।” उन्होंने यह भी बताया कि वह अगले दो साल तक ट्रांजिशन में कंपनी के साथ जुड़े रहेंगे। FY24 में SNBPL का टर्नओवर ₹306.1 करोड़ रहा, जिसमें से लगभग 50% रेवेन्यू अमेरिका से आया।

Mother Sparsh में हिस्सेदारी बढ़ाई

ITC पहले से ही Mother Sparsh Baby Care में 26.5% की हिस्सेदारी रखती है। Mother Sparsh बच्चों के लिए आयुर्वेदिक और नेचुरल प्रोडक्ट्स बनाती है। ITC ने अब Mother Sparsh की बाकी 73.5% हिस्सेदारी खरीदने के लिए भी समझौता किया है।

ITC के शेयर का क्या है हाल

आज तो गुड फ्राइडे की वजह से शेयर बाजार में छुट्टी है। इसलिए इन फैसलों का असर आज शेयर बाजार पर नहीं दिखेगा लेकिन कल यानी 17 अप्रैल 2025 को बीएसई में आईटीसी के शेयर 0.73 फीसदी या 3.10 रुपए बढ़ कर बंद हुए थे। इस दिन बीएसई सेंसेक्स भी 1508.91 अंक यानी 1.96 फीसदी चढ़ा था। इस ऐलान के बाद सोमवार को कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!