31 मई से पहले बैंक खाते में रखें 436 रुपए, बैंक भेज रहा अलर्ट मैसेज

Edited By Updated: 07 May, 2025 05:32 PM

keep rs 436 in your account before 31st may bank is sending sms

अगर आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) से जुड़े हैं, तो ये खबर आपके लिए अहम है। इस बीमा योजना की वार्षिक प्रीमियम कटौती की अंतिम तारीख 31 मई 2025 है। यदि आप समय पर प्रीमियम नहीं जमा करते हैं, तो योजना से आपका जुड़ाव खत्म हो जाएगा और...

बिजनेस डेस्कः अगर आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) से जुड़े हैं, तो ये खबर आपके लिए अहम है। इस बीमा योजना की वार्षिक प्रीमियम कटौती की अंतिम तारीख 31 मई 2025 है। यदि आप समय पर प्रीमियम नहीं जमा करते हैं, तो योजना से आपका जुड़ाव खत्म हो जाएगा और आपको बीमा कवर नहीं मिलेगा। अगर आगे भी इससे जुड़े रहना चाहते हैं तो आपको 31 मई तक अपने बैंक अकाउंट में 436 रुपए रखने होंगे।

क्या है योजना की खासियत?

  • बीमा राशि: ₹2 लाख
  • वार्षिक प्रीमियम: ₹436
  • कवर: किसी भी कारण से मृत्यु
  • आयु सीमा: 18 से 50 वर्ष (जुड़ने की), कवर 55 वर्ष तक

ग्राहक यदि योजना से जुड़े रहना चाहते हैं, तो उन्हें अपने बैंक खाते में ₹436 की राशि 31 मई से पहले बनाए रखनी होगी ताकि ऑटो डेबिट के जरिए प्रीमियम कट सके। कई बैंक इस संबंध में अपने ग्राहकों को SMS के जरिए सूचना भी भेज रहे हैं।

नामांकन कैसे करें?

नामांकन नजदीकी बैंक शाखा, बीसी पॉइंट, बैंक की वेबसाइट या डाकघर के माध्यम से किया जा सकता है।

अन्य विकल्प

इसके अलावा, केंद्र सरकार की एक और स्कीम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) भी है, जिसमें 18 से 70 वर्ष तक के लोगों को ₹20 सालाना प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा का लाभ मिलता है।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!