Milk Price Hike: बढ़ सकते हैं दूध के दाम, सरकार 5 रुपए प्रति लीटर वृद्धि पर कर रही विचार

Edited By Updated: 06 Mar, 2025 05:08 PM

milk prices may increase government is considering increasing

कर्नाटक में महंगाई का असर बढ़ता जा रहा है। बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के नम्मा मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी के बाद अब राज्य में दूध की कीमतों में भी इजाफा होने की संभावना है। सरकार दूध के दाम में 5 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ाने पर...

बिजनेस डेस्कः कर्नाटक में महंगाई का असर बढ़ता जा रहा है। बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के नम्मा मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी के बाद अब राज्य में दूध की कीमतों में भी इजाफा होने की संभावना है। सरकार दूध के दाम में 5 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ाने पर विचार कर रही है, जिससे बेंगलुरु समेत पूरे कर्नाटक की आम जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

दूध की कीमत में जल्द होगी बढ़ोतरी

कर्नाटक के पशुपालन मंत्री के वेंकटेश ने बताया कि डेयरी किसानों की बढ़ती मांग को देखते हुए जल्द ही दूध की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। बुधवार को विधान परिषद में उन्होंने किसानों पर पड़ रहे आर्थिक दबाव का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार नई दरें लागू करने से पहले किसानों की जरूरतों और उपभोक्ताओं के हितों दोनों का संतुलन बनाए रखने का प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दूध की कीमतों में बढ़ोतरी पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ चर्चा के बाद लिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, नंदिनी दूध की कीमत 44 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 47 रुपए प्रति लीटर हो सकती है।

दूध की कीमत क्यों बढ़ रही है?

पिछले साल जून में कर्नाटक में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी, जब कर्नाटक सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ (KMF) ने प्रति लीटर दूध के दाम में 2 रुपए की वृद्धि की थी। इससे पहले, जुलाई 2023 में राज्य सरकार ने 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी, जबकि KMF ने 5 रुपए तक बढ़ाने की मांग की थी। उस दौरान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि कर्नाटक में दूध की कीमतें अभी भी कई अन्य राज्यों की तुलना में कम हैं।

इन उत्पादों की कीमतें भी बढ़ेंगी

दूध की कीमत बढ़ने से घी, मक्खन, पनीर और आइसक्रीम जैसे अन्य डेयरी उत्पादों के दाम भी बढ़ सकते हैं। इसके अलावा, बेंगलुरु होटल एसोसिएशन ने संकेत दिया है कि फिल्टर कॉफी की कीमत भी बढ़ सकती है। फिलहाल एक कप फिल्टर कॉफी 12 से 15 रुपए में मिलती है लेकिन कॉफी पाउडर की कीमत बढ़ने के कारण इसकी कीमत 15 से 20 रुपए तक पहुंचने की संभावना है।
 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!