Banking Results: तीन बड़े प्राइवेट बैंकों का तिमाही धमाका, निवेशकों का बढ़ाया भरोसा

Edited By Updated: 19 Apr, 2025 05:09 PM

quarterly performance of three big private banks increased investor confidence

देश के तीन प्रमुख निजी बैंकों यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में शानदार वित्तीय प्रदर्शन किया है। मुनाफे में भारी बढ़ोतरी और मजबूत बैलेंस शीट के साथ इन बैंकों ने निवेशकों और ग्राहकों दोनों को...

बिजनेस डेस्कः देश के तीन प्रमुख निजी बैंकों यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में शानदार वित्तीय प्रदर्शन किया है। मुनाफे में भारी बढ़ोतरी और मजबूत बैलेंस शीट के साथ इन बैंकों ने निवेशकों और ग्राहकों दोनों को भरोसा दिलाया है। तीनों बैंकों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए शुद्ध लाभ में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की है।

Yes Bank का मुनाफा 63% बढ़ा

यस बैंक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 63 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 738 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया। वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक का कुल लाभ 92.3 प्रतिशत बढ़कर 2,406 करोड़ रुपए हो गया। बैंक की शुद्ध ब्याज आय 5.7 प्रतिशत बढ़कर 2,276 करोड़ रुपए रही। बैंक के एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार ने कहा कि आने वाले समय में ऋण वृद्धि 12-15 प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद है।

ICICI बैंक का रिकॉर्ड मुनाफा

आईसीआईसीआई बैंक ने मार्च तिमाही में 15.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 13,502 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया। एकल आधार पर बैंक का लाभ 12,630 करोड़ रुपए रहा। बैंक की शुद्ध ब्याज आय में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई और गैर-ब्याज आय में 18.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सकल एनपीए में मामूली सुधार देखा गया है।

HDFC बैंक का मुनाफा

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 6.6 प्रतिशत बढ़कर 17,616 करोड़ रुपए हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 16,512 करोड़ रुपए था। बैंक की कुल आमदनी 89,488 करोड़ रुपए रही। हालांकि, सकल एनपीए अनुपात 1.24% से बढ़कर 1.33% हो गया है। बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 22 रुपए प्रति शेयर लाभांश देने की सिफारिश की है।

इन नतीजों से यह स्पष्ट है कि तमाम आर्थिक चुनौतियों के बावजूद भारत के निजी बैंकिंग सेक्टर की स्थिति मजबूत बनी हुई है। ब्याज दरों में हालिया कटौतियों और ग्राहकों पर इसके असर के बीच बैंकों की यह मुनाफे की तस्वीर निवेशकों के लिए राहत की खबर है।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!