740 का शेयर 835 पर लिस्ट, HDB फाइनेंशियल ने दिलाया लिस्टिंग गेन

Edited By Updated: 02 Jul, 2025 12:46 PM

share of rs 740 listed at rs 835 hdb financial gave listing gain

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक की सहायक कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का बहुप्रतीक्षित IPO आज स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो गया। कंपनी का शेयर बीएसई पर ₹835 पर लिस्ट हुआ, जिससे निवेशकों को लगभग 13% का लिस्टिंग गेन मिला।

बिजनेस डेस्कः देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक की सहायक कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का बहुप्रतीक्षित IPO आज स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो गया। कंपनी का शेयर बीएसई पर ₹835 पर लिस्ट हुआ, जिससे निवेशकों को लगभग 13% का लिस्टिंग गेन मिला।

आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹740 प्रति शेयर था और लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को प्रत्येक शेयर पर ₹95 का सीधा फायदा हुआ। शुरुआती ट्रेडिंग में यह शेयर ₹845 तक पहुंच गया, जबकि निचले स्तर पर यह ₹834.40 तक गिरा।

IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

25 जून को खुला यह पब्लिक इश्यू 27 जून तक खुला रहा। निवेशकों ने इसमें ज़बरदस्त रुचि दिखाई, और यह इश्यू कुल 16.69 गुना सब्सक्राइब हुआ।

  • रिटेल इनवेस्टर्स के लिए यह 1.4 गुना
  • नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) सेगमेंट में 9.99 गुना
  • और क्यूआईबी (QIB) कैटेगरी में यह 55.47 गुना सब्सक्राइब हुआ।

₹12,500 करोड़ के इस मेगा इश्यू में ₹2,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹10,000 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था, जिससे यह 2025 का अब तक का सबसे बड़ा IPO बन गया।

निवेशकों की शुरुआत शानदार

इस मजबूत लिस्टिंग के साथ ही HDB फाइनेंशियल ने मार्केट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। शुरुआती ट्रेडिंग में जिस तरह से शेयर ने प्रदर्शन किया, उससे यह साफ है कि निवेशकों ने इस कंपनी में भरोसा दिखाया है, खासकर लंबी अवधि की ग्रोथ को देखते हुए।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!