शेयर बाजार ने शुरुआती लाभ गंवाया, सेंसेक्स-निफ्टी स्थिर रुख के साथ बंद

Edited By Updated: 30 Aug, 2023 06:11 PM

stock market lost initial gains nifty closed with stable trend

घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती तेजी बरकरार नहीं रह पाई और दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी लगभग स्थिर बंद हुए। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच कारोबार के अंतिम घंटे में बैंक तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से...

मुंबईः घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती तेजी बरकरार नहीं रह पाई और दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी लगभग स्थिर बंद हुए। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच कारोबार के अंतिम घंटे में बैंक तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार स्थिर रहा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 11.43 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,087.25 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4.80 अंक यानी 0.02 प्रतिशत के मामूली लाभ के साथ 19,347.45 अंक पर बंद हुआ। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जासानी ने कहा, ‘‘यूरोपीय शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। इसका कारण यह है कि महंगाई को लेकर जो आंकड़ा आया है, उससे पता चलता है कि यूरो क्षेत्र में मुद्रास्फीति पूर्ण रूप से नरम नहीं हुई है। एशियाई बाजारों में भी जो शुरू में लाभ हुआ था, वह कायम नहीं रह पाया।'' जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि शुरू में सकारात्मक धारणा से बाजार में तेजी आई। 

बाजार को अमेरिका में श्रम बाजार के नरम आंकड़े से समर्थन मिला...इससे नीतिगत दर में वृद्धि को लेकर चिंता कुछ हद तक दूर हुई।'' उन्होंने कहा, ‘‘चीन में आवास ऋण पर ब्याज कम किये जाने से भी धारणा को बल मिला। इससे धातु शेयरों पर अनुकूल असर पड़ा। हालांकि, कारोबार आगे बढ़ने के साथ लाभ जाता रहा। इसका मुख्य कारण यूरोप में कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण वैश्विक बाजारों में नरम रुख का होना है।'' नायर ने कहा, ‘‘बैंक शेयरों में बिकवाली का असर दिखा। हालांकि, मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में मजबूती देखने को मिली।'' 

सेंसेक्स के शेयरों में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में सर्वाधिक 4.99 प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इन्फोसिस प्रमुख रूप से लाभ में रहे। कारोबार के दौरान सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 65,052.74 अंक तक चला गया था। बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.55 प्रतिशत जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 0.83 प्रतिशत मजबूत हुआ। 

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट मजबूत हुए। हांगकांग का हैंगसेंग स्थिर रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में फ्रांस और जर्मनी में गिरावट रही जबकि ब्रिटेन में तेजी का रुख था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक मंगलवार को शुद्ध लिवाल रहे थे। उन्होंने 61.51 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। इस बीच, ब्रेंट क्रूड वायदा 0.55 प्रतिशत बढ़कर 85.96 डॉलर प्रति बैरल रहा।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!