बड़ी डील के बाद लुढ़का यह स्टॉक, 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचा

Edited By Updated: 08 Jul, 2025 11:55 AM

this stock fell after a big deal reached a 52 week low

नेक्टर लाइफसाइंसेज (Nector Lifesciences) के शेयरों में 8 जुलाई 2025 को भारी बिकवाली देखी गई। कंपनी के प्रमुख एपीआई और फॉर्मूलेशन बिजनेस को 1,270 करोड़ रुपए में Safe Lifesciences को बेचने की घोषणा के बाद, स्टॉक इंट्रा-डे ट्रेडिंग में करीब 20% टूटकर...

बिजनेस डेस्कः नेक्टर लाइफसाइंसेज (Nector Lifesciences) के शेयरों में 8 जुलाई 2025 को भारी बिकवाली देखी गई। कंपनी के प्रमुख एपीआई और फॉर्मूलेशन बिजनेस को 1,270 करोड़ रुपए में Safe Lifesciences को बेचने की घोषणा के बाद, स्टॉक इंट्रा-डे ट्रेडिंग में करीब 20% टूटकर ₹18.60 के स्तर तक पहुंच गया, जो इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर है।

डील का विवरण

कंपनी ने Safe Lifesciences Pvt. Ltd. के साथ बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट (BTA) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत:

  • API और फॉर्मूलेशन बिजनेस को ₹1,270 करोड़ में ट्रांसफर किया जाएगा।
  • मेंटॉल यूनिट की संपत्तियां ₹20 करोड़ में अलग से बेची जाएंगी।
  • यह डील 20 सितंबर 2025 तक पूरी होने की उम्मीद है, जो शेयरधारकों और नियामक मंजूरी पर निर्भर होगी।

कंपनी की भविष्य की योजनाएं

इस डील से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी मौजूदा कर्ज चुकाने, नए बिजनेस सेक्टरों में निवेश करने, शेयरधारकों को रिवॉर्ड देने और भविष्य की ग्रोथ प्लान्स के लिए करेगी। कंपनी का कहना है कि यह कदम पुराने और कैपिटल-इंटेंसिव बिजनेस से बाहर निकलकर शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू क्रिएट करने की दिशा में उठाया गया है।

चेयरमैन का बयान

कंपनी के चेयरमैन संजीव गोयल ने कहा, "यह ट्रांजैक्शन Nector के ट्रांसफॉर्मेशन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। हम भविष्य में एक अधिक केंद्रित और नवाचार आधारित संगठन बनना चाहते हैं।"

शेयर बाजार की प्रतिक्रिया

घोषणा के तुरंत बाद निवेशकों में चिंता देखी गई और स्टॉक में 19.6% की गिरावट दर्ज की गई।

  • पिछले एक साल में शेयर में 26% गिरावट आई है।
  • जुलाई 2025 के पहले सप्ताह में ही शेयर 14% टूट चुका है।
     

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!