Edited By Niyati Bhandari,Updated: 10 Jan, 2023 03:09 AM

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज शुरू किये गए सभी काम सफलतापूर्वक पूरे करेंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज शुरू किये गए सभी काम सफलतापूर्वक पूरे करेंगे। सामाजिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी, किसी सामाजिक संस्था के साथ जुड़ने का मौका भी मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
उपाय- गुड़ खाकर घर से बाहर निकलें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। आज हर क्षेत्र में स्थिति आपके अनुकूल रहेगी, जिस कारण मानसिक सुख का अनुभव करेंगे। कारोबार में भी आपके प्रतिद्वंदी आपके सरल स्वभाव की प्रशंसा करेंगे।
उपाय- रात्रि में दूध का सेवन न करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यवसाय के महत्वपूर्ण निर्णयों में घर के बड़ों की सलाह अवश्य लें। व्यापार में आर्थिक स्थिति आशाजनक रहेगी। पिछले किये गए निवेश से आज लाभ मिलेगा। विद्यार्थी अपने लक्ष्यों को लेकर गंभीर दिखाई देंगे।
उपाय- सोना बेचने या गिरवी रखने से बचें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यक्तिगत मामलों को सोच-समझ कर निर्णय लेने की आवश्यकता है। आर्थिक मामले कुछ उलझ सकते हैं। ससुराल पक्ष से कोई मेहमान घर आएगा। जल्दी पैसा कमाने के लिए किसी भी प्रकार के गलत काम का सहारा न लें।
उपाय- ख़राब विद्युत का सामान घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यक्तिगत निर्णयों में दूसरों की अपेक्षा अपने निर्णयों पर भरोसा करें। परिजनों के साथ चल रहे तनाव को सुलझाने में सफल रहेंगे। जंक फ़ूड खाने से बचें। विद्यार्थियों को आज कोई खुशखबरी मिल सकती है।
उपाय- गौशाला में सेवा करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कला से जुड़े व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है, संयम और धैर्य से स्थिति को संभालने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में सभी स्थिति आपके पक्ष में रहेगी।
उपाय- गाय को गुड़ खिलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। साझेदारी में कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। परिवार के साथ यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। व्यापार में अपनी योजनाओं को किसी के साथ साझा न करें। नौकरी में बदलाव की कोशिश कर रहे व्यक्तियों को सफलता मिल सकती है।
उपाय- काले तिल दूध में मिला का पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी की खरीद बेच करने के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। कार्यक्षेत्र में मनमुताबिक काम मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। पिता के साथ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। प्रेम संबंधों के लिए दिन अनुकूल रहेगा।
उपाय- काली उड़द की दाल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। व्यापार में अपनी योजनाओं को किसी के साथ साझा न करें। किसी नए काम को शुरू करने के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं रहेगा। आज पैसा उधार देने से बचें। विद्यार्थियों को परीक्षा से जुड़ी कोई खास जानकारी मिल सकती है।
उपाय- भाइयों का ध्यान रखें और उनके साथ अच्छे संबंध रखें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
