Muni Shri Tarun Sagar: कड़वे प्रवचन...लेकिन सच्चे बोल, मंदिर भी बूढ़े हो जाते हैं

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 28 Mar, 2022 11:15 AM

bitter discourses  but true words even temples get old

राम-भरोसे हर समय राम-भरोसे बैठे रहना उचित नहीं है। अपने ऊपर भी भरोसा रखिए। यह राम-भरोसे से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। हम यह मान लें कि

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
राम-भरोसे
हर समय राम-भरोसे बैठे रहना उचित नहीं है। अपने ऊपर भी भरोसा रखिए। यह राम-भरोसे से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। हम यह मान लें कि जो होना लिखा है, वही होगा, तो यह ठीक नहीं है। अगर तुम्हारा अपने आप पर भरोसा नहीं है तो राम भरोसा क्या कर लेगा!

PunjabKesari, Muni Shri Tarun Sagar, मुनि श्री तरुण सागर जी, Religious Katha, Religious Context, Inspirational Story, Inspirational Context, inspirational story in hindi, Motivational Story In Hindi, Hindi motivational story, Best Motivational Story

सांस्कृतिक हमले
कहा जाता है कि बच्चे पर मां का प्रभाव पड़ता है लेकिन आज बच्चा मां से कम, मीडिया से ज्यादा प्रभावित हो रहा है। कल तक कहा जाता था कि यह बच्चा अपनी मां पर गया है और यह बाप पर। 

मगर आज जिस तरह देशी-विदेशी चैनल हिंसा और अश्लीलता परोस रहे हैं, उन्हें देख कर लगता है कि कल यह कहा जाएगा कि यह बच्चा अमुक टी.वी. पर गया है और यह अमुक टी.वी. पर। 

हंसी आए तो हंस लेना
आज हमारी जिंदगी से हंसी इस तरह गायब हो गई है जिस तरह चुनाव जीतने के बाद नेता गायब हो जाता है। सेहत के लिए जितना हंसना जरूरी है, उतना ही रोना भी जरूरी है। वह आंख ही क्या जिसमें कभी आंसू न छलके और वह मुंह ही क्या जिस पर हास्य न बिखरे। 

आज हमारा दिल व दिमाग इसलिए भारी हो गया है क्योंकि हमने हंसना और रोना बंद कर दिया है। मैं कहता हूं, ‘‘हंसी आए तो हंस लेना-इससे आंतें खुल जाती हैं और रोना आए तो रो लेना इससे आंखें धुल जाती हैं।’’

PunjabKesari, , मुनि श्री तरुण सागर जी, Religious Katha, Religious Context, Inspirational Story, Inspirational Context, inspirational story in hindi, Motivational Story In Hindi, Hindi motivational story, Best Motivational
मंदिर भी बूढ़े हो जाते हैं
तुम्हारे मंदिर बूढ़े हो गए हैं क्योंकि उनमें युवाओं ने जाना बंद कर दिया है। जब युवाओं का मंदिरों में प्रवेश बंद हो जाता है तो मंदिर भी बूढ़े हो जाते हैं। 

PunjabKesari,Muni Shri Tarun Sagar, मुनि श्री तरुण सागर जी, Religious Katha, Religious Context, Inspirational Story, Inspirational Context, inspirational story in hindi,

भगवान महावीर ने कहा ,‘‘यौवन और धर्म का गहन मेल है। धर्म यात्रा में ऊर्जा चाहिए। धर्म की पहली पसंद युवा है। जब तुम्हीं बूढ़े व्यक्ति को गोद लेना पसंद नहीं करते तो भला धर्म बूढ़े इंसान को गोद लेना क्यों पसंद करेगा।’’

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!