Budh Gochar in June: जून में बुध करेंगे चन्द्र राशि में प्रवेश, इन राशियों को मिलेगा Financial Profit

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 17 May, 2025 07:03 AM

budh gochar in june

Budh Ka Kark Rashi Mein Gochar: बुध ग्रह का कर्क राशि में प्रवेश 22 जून 2025 को होगा। जिससे 12 राशियों के संवाद, व्यापार और निर्णय क्षमता पर कहरा प्रभाव पड़ेगा। 3 राशियों को आर्थिक समृद्धि मिलेगी। 2 राशियों को सावधान रहना होगा। अन्य के लिए सब नार्मल...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Budh Ka Kark Rashi Mein Gochar: बुध ग्रह का कर्क राशि में प्रवेश 22 जून 2025 को होगा। जिससे 12 राशियों के संवाद, व्यापार और निर्णय क्षमता पर कहरा प्रभाव पड़ेगा। 3 राशियों को आर्थिक समृद्धि मिलेगी। 2 राशियों को सावधान रहना होगा। अन्य के लिए सब नार्मल रहेगा-

PunjabKesari Budh Gochar in June
Budh Gochar Ka Rashiyon Par Prabhav:
Top 4 Beneficiary Signs लाभ प्राप्त करने वाली राशियां
मिथुन राशि

मिथुन राशि के लिए यह गोचर शुभ फल लेकर आने वाला है। बुध इस राशि के स्वामी ग्रह हैं। वे अब धन भाव में प्रवेश करेंगे। आर्थिक लाभ के साथ-साथ नेटवर्क का विस्तार होगा। जिससे समाज में रुतबा और रोब दोनों बढ़ेंगे। नए प्रोजेक्ट्स में सफलता के योग हैं। पुराने मित्र अथवा परिचित जो तकनीकी या सलाहकार क्षेत्र में काम करते हैं, उनसे लाभ मिल सकता है। पराक्रम का विस्तार होगा और संचार कौशल में वृद्धि होगी। छोटी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं, खूब एंजॉय करने वाले हैं।

PunjabKesari Budh Gochar in June
कन्या राशि
बुध ग्रह का कर्क राशि में गोचर कन्या राशि वालों के लिए मंगलमय रहेगा। यह गोचर ग्यारहवें भाव में हो रहा है। धन प्राप्ति के विभिन्न साधन बनेंगे। आत्मबल में वृद्धि होगी। वाणी में प्रभाव रहेगा, जिससे हर कोई चुंबक की तरह खिंचा आपके कंट्रोल में हो जाएगा। कॅरियर में नई दिशा मिलेगी, जिससे सुंदर भविष्य का निर्माण होगा। यह समय रचनात्मक कार्यों, लेखन, डिज़ाइन और काउंसलिंग वालों के लिए श्रेष्ठ रहने वाला है। भावनात्मक समझ तेज बनेगी। दूसरों के इरादों को भांपने में समय नहीं लगेगा।

तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए बुध का ये गोचर दसवें यानी कर्म भाव में होने जा रहा है। प्रेम, शिक्षा, संतान से जुड़ी सभी अधूरी खुशियां पूरी होने वाली हैं। विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय है, प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वालों को असीम सफलता मिलेगी। अंर्तमन में छिपी हुई रचनात्मकता उभर कर सामने आएगी। मीडिया, मार्केटिंग और सेल्स क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए विशेष उन्नति के योग बन रहे हैं। भाई-बहनों के साथ संबंध सुधर सकते हैं, कारोबार को लेकर कोई नया अनुबंध या ऑफर आ सकता है। जिससे खूब धन बरसने वाला है।

PunjabKesari Budh Gochar in June
इन राशियों को रहना होगा सावधान
धनु राशि:
बुध अष्टम भाव में रहेंगे। जिससे मानसिक भ्रम बना रहेगा और निर्णय लेने की क्षमता में अस्थिरता भी बनी रहेगी।
मकर राशि: सप्तम भाव में बुध और चंद्र का संयोग बनेगा। दाम्पत्य जीवन में तकरार की संभावना है।

ज्योतिष की खास सलाह:
जिन जातकों की कुंडली में चंद्र-बुध का द्वादश या अष्टम भाव संबंध है, उन्हें इस दौरान वाणी, निर्णय और मानसिक संतुलन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। चंद्र-बुध मंत्र ॐ सोमाय बुधाय नमः का जाप इस समय लाभकारी रहेगा। शुभ लाभ के लिए प्रतिदिन इस मंत्र का जाप करें।

PunjabKesari Budh Gochar in June

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!