Edited By Prachi Sharma,Updated: 14 Jan, 2026 07:47 AM

मेष : सितारा सेहत के लिए एहतियात वाला, खान-पान में लापरवाही न बरतनी चाहिए, किसी के नीचे अपनी कोई पेमैंट भी न फंसने दें।
मेष : सितारा सेहत के लिए एहतियात वाला, खान-पान में लापरवाही न बरतनी चाहिए, किसी के नीचे अपनी कोई पेमैंट भी न फंसने दें।
वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, मन तथा सोच नेगेटिविटी के प्रभाव में रहेगी, फैमिली फ्रंट पर भी तनाव रहेगा।
मिथुन: शत्रु नुकसान पहुंचाने के लिए हर खेल खेल सकते हैं, इसलिए आपको पूरी तरह से आंखें खोलकर रखनी चाहिए।
कर्क: संतान की किसी भी समस्या को सोच-समझ कर हैंडल करें क्योंकि शायद वह हर मामले में पूरी तरह से आपके साथ तालमेल न करेगी।
सिंह : कोर्ट-कचहरी के किसी भी काम को तैयारी के बगैर हाथ में न लें,क्योंकि सितारा आपके लिए फेवरेबल नहीं है।
कन्या : हल्की सोच तथा नेचर वाले साथी आपके लिए किसी न किसी मुश्किल को पैदा करने का कारण बन सकते हैं।
आज का राशिफल 14 जनवरी, 2026- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
लव राशिफल 14 जनवरी- सांसों को सांसों से मिलने दो जरा
Tarot Card Rashifal (14th january): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
तुला: चूंकि सितारा अर्थ दशा के लिए कमजोर है, इसलिए न तो कारोबारी टूर करें और न ही उधारी में फंसें।
वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, मन अशांत, परेशान तथा डिस्टर्ब सा रह सकता है, सफर भी टाल दें।
धनु : ध्यान रखें कि उलझनों-झगड़ों के कारण आपका कोई बना बनाया काम फिर से पटरी से न उतर जाए।
मकर: मिट्टी, रेता, बजरी तथा कंस्ट्रक्शन मटेरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
कुंभ: सरकारी कामों के लिए सितारा ढीला, ध्यान रखें कि कोई नई सरकारी कम्पलीकेशन न पैदा हो जाए।
मीन : बेकार तथा गलत कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखना ठीक रहेगा, कोई भी काम या कोशिश बे-ध्यानी के साथन करें।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ