Edited By Sarita Thapa,Updated: 05 Nov, 2025 08:59 AM

अमृतसर (सर्बजीत): पहले पातशाह श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने धार्मिक सभा-सोसायटियों और संगत के सहयोग से श्री अकाल तख्त साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया और पांच प्यारों के नेतृत्व में नगर...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (सर्बजीत): पहले पातशाह श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने धार्मिक सभा-सोसायटियों और संगत के सहयोग से श्री अकाल तख्त साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया और पांच प्यारों के नेतृत्व में नगर कीर्तन सजाया। अरदास के बाद श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी रघबीर सिंह ने सुनहरी पालकी में सुशोभित किया।
नगर कीर्तन दौरान श्री अकाल तख्त साहिब के हैड ग्रंथी ज्ञानी गुरमुख सिंह, शिरोमणि कमेटी सदस्य भाई राजिंदर सिंह मेहता, सचिव प्रताप सिंह, बलविंद्र सिंह काहलवां, निजी सचिव शाहबाज सिंह, श्री दरबार साहिब के मैनेजर भगवंत सिंह धंगेड़ा, उपसचिव जसविंद्र सिंह जस्सी, गुरनाम सिंह, बलविंद्र सिंह खैराबाद, हरभजन सिंह वक्ता, मंजीत सिंह तलवंडी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सिख जगत को बधाई देते गुरु साहिब द्वारा बख्शीश किए उपदेशों पर चलने के लिए प्रेरित किया। धामी ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी का जीवन मानवता के लिए कल्याणकारी है।