Happy Diwali 2019: दिवाली के दौरान आने वाले 5 दिनों का है खास महत्व

Edited By Lata,Updated: 22 Oct, 2019 11:47 AM

happy diwali 2019

हिंदू धर्म में बहुत से त्योहार शामिल हैं, जिन्हें लेकर हिंदू बेहद उत्याहित रहते हैं। उन्हीं में से एक है

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हिंदू धर्म में बहुत से त्योहार शामिल हैं, जिन्हें लेकर हिंदू बेहद उत्याहित रहते हैं। उन्हीं में से एक है दीपावली का पर्व, जोकि हर हिंदू घर में बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा के साथ-साथ भगवान गणेश की पूजा भी की जाती है। शास्त्रों के अनुसार दीपावली शब्द की उत्पत्ति दो शब्दों से मिलकर हुई है दीप+आवली। दीप का मतलब दीये और आवली का मतलब श्रृंखला से होता है। बता दें कि दीपावली का त्योहार धनतेरस से शुरू होकर भाई-दूज तक रहता है। इस दौरान आने वाले हर पर्व का अपना एक खास महत्व होता है। लोग अपने घरों में दिवाली की तैयारियां बहुत दिन पहले से शुरू हो जाती हैं। 
PunjabKesari,Happy Diwali 2019, Happy Diwali Wishes,diwali 2019,happy diwali photo,happy diwali images,lakshmi photos,laxmi photo,laxmi images,maa laxmi photo,लक्ष्मी फोटो,लक्ष्मी इमेज
दीपावली के पहले दिन यानि धनतेरस के दिन लोग सोने-चांदी या नए बर्तन की खरीदारी करते हैं और लक्ष्मी जी के आगे दीये जलाते हैं। 
दिवाली पर जानें, धन की देवी लक्ष्मी के बारे में कुछ खास बातें
नरक चतुर्दशी के दिन मृत्यु के देवता यमराज के लिए असमय मृत्यु के भय से बचने के लिए सारी रात दीपक जलाएं जाते हैं। कहा जाता है कि इस दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर राक्षस का वध किया था और तब से छोटी दीपावली को नरक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। 
PunjabKesari,Happy Diwali 2019, Happy Diwali Wishes,diwali 2019,happy diwali photo,happy diwali images,lakshmi photos,laxmi photo,laxmi images,maa laxmi photo,लक्ष्मी फोटो,लक्ष्मी इमेज
कहते है कि इस दिन भगवान राम चौदह बरस के वनवास को पूरा करके वापिस अयोध्या आए थे जिस कारण से उनके स्वागत में पूरी अयोध्या में दीये जलाए गए थे तब से दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। 

दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा का दिन आता है और इस दिन अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों से गोवर्धन की पूजा की जाती है। 
PunjabKesari,happy govardhan puja,govardhan puja,govardhan puja 2019,govardhan puja images,गोवर्धन पूजा फोटो,गोवर्धन पूजा कब है,गोवर्धन पूजा 2019
अंत में भैया दूज का पर्व आता है, जिसमें बहनें अपने भाईयों का टीका करती है और एक दूसरे के जीवन के लिए मंगल कामना करती हैं। इस प्रकार दीपावली के पांचो त्योहारों का अपना महत्त्व है तो आइए जानते है कि इन दिनों पूजा के लिए क्या-क्या सामग्री चाहिए होती है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!