इस बार काम-धंधा करने के विचार से घूमकर देखिए दुनिया का मेला, एक नहीं ढेरों अवसर और जानकारी आपको मिलेंगी

Edited By Jyoti,Updated: 14 Nov, 2022 11:34 AM

india international trade fair 2022

आज कल हर कोई नौकरी की बजाय अपने व्यापार को स्टैंड करने में ज्यादा रूचि ले रहा है। ऐसे में क्या व्यापार किया जाए और जो व्यापार आप करना चाहते हैं उसमें रिस्क फैक्टर कितना है और लाभ कितना है यदि इस बात को आप समझना चाहते

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
व्यापार करना चाहते हैं तो बड़े काम का
आज कल हर कोई नौकरी की बजाय अपने व्यापार को स्टैंड करने में ज्यादा रूचि ले रहा है। ऐसे में क्या व्यापार किया जाए और जो व्यापार आप करना चाहते हैं उसमें रिस्क फैक्टर कितना है और लाभ कितना है यदि इस बात को आप समझना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छी जगह है विश्व व्यापार मेला यानि ट्रेड फेयर। यहां एक छत के नीचे जहां आप विभिन्न मंत्रालयों व विभागों की रोजगारोन्मुखी योजनाओं को जान सकेंगे। वहीं कई निजी कंपनियों की सक्सेस स्टोरी व उनसे जुडऩे का मौका भी आपको यहां मिल सकता है। इस मेले का आयोजन हर साल 14-27 नवम्बर को आईटीपीओ द्वारा प्रगति मैदान में करवाया जाता है, इस साल ट्रेड फेयर का 41वां संस्करण है, जिसकी थीम वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल रखी गई है। यानी व्यापार में रूचि रखने वालों को इस साल ये मेला नए पंख प्रदान करेगा।

विदेशी कंपनियां भी ले रही हैं भाग
जो व्यवसाय देश में चल रहा है, उसमें पहले से लोग जमे हुए हैं। उसमें जमने के लिए काफी मेहनत भी करनी पड़ती है लेकिन अगर विदेश में किए जा रहे कुछ अलग व्यवसाय को समझना चाहते हैं तो व्यापार मेला एक अच्छा स्पॉट है क्योंकि इस साल 12 देशों की कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स व बिजनेस आइडियाज के साथ मैदान में उतरेंगी।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
PunjabKesari
इसमें अफगानिस्तान जहां हर साल की तरह अपने ड्राईफू्रटस व कई हर्बल प्रोडक्ट्स लेकर आएगा, वहीं बांग्लादेश, बहरीन, बेलारूस, ईरान, नेपाल, थाईलैंड, तुर्की, यूएई व यूके भी अपने देशों में होने वाले प्रमुख बिजनेस व ब्यूटी प्रोडक्ट्स की एक बडी श्रृंखला लेकर आ रहे हैं। एक जगह आपको कई देशों के बिजनेस की जानकारी ट्रेड फेयर में आसानी से ले सकते हैं। विदेशी स्टॉल्स आपको हॉल नंबर एच4 ग्राउंड फ्लोर पर मिलेंगे।

देश की नामी कंपनियां भी ले रही हैं हिस्सा
कई लोग सिर्फ देशी लेकिन नामी कंपनियों के साथ जुडऩे का सपना देखते हैं। इस साल टाटा स्टील, टाइटन, हिंदवेयर, हॉकिंस, सिंगर इंडिया, बैकसंस, वूडलैंड, रिलेक्सो, आईटीसी, हमदर्द, पंसारी, राजधानी, आनंद डेयरी, मदर्स रेसिपी, शहनाज हर्बल, कलर एसेंस, हरी दर्शन, सुप्रीम फर्नीचर जैसी बड़ी कंपनियों के साथ बिजनेस करने या बिजनेस आइडियाज को एडॉप्ट करने का एक अच्छा सुअवसर प्राप्त हो सकता है। कंपनियों के स्टॉल्स आपको हॉल एच5 ग्राउंड फ्लोर पर मिलेंगे।

मैन्यूफैक्चरर बनना है तो मिलेगी जानकारी
ट्रेड फेयर में नए अविष्कारों का भी खेल काफी बडा होता है, बडी मैन्यूफैक्चरर कंपनियां यहां अपनी भागीदारी निभाती हैं और नए-नए आइडियाज को प्रमोट करती हैं। खासकर घर बैठकर मशीनों के सिस्टम से कैसे मोटा पैसा कमाया जा सकता है। बीते कई सालों में बायोगैस प्लांट, वेस्टेज मेटेरियल की रिसाइकिलिंग से लेकर बैकरी शुरू करने, आटा पीसने, तेल निकालने सहित इलेक्ट्रोनिक्स व इलेक्ट्रिक्ल, कंज्यूमर ड्यूरेबल, फूड प्रोडक्टस इंडस्ट्री में काम आने वाले मशीनों की जानकारी ले सकते हैं। यह जानकारी आपको हॉल नंबर-11 में मिलेगी।

मैन्यूफैक्चरिंग में खास
यहां मैन्यूफैक्चरर  सेक्टर में कदम रखने के लिए आपको नए आइडियाज की भरमार मिलने वाली है। खासकर कई प्रदेशों के प्रसिद्ध हैंडीक्राफ्टस, इलेक्ट्रिकल सिस्टम गुडस, फूडस, इलेक्ट्रोनिक्स, डेकोरेटिव आइटम, फुटवियर्स, फर्नीचर, कॉस्मेटिक्स व ज्वेलरी से लेकर डोमेस्टिक प्रोडक्टस में व्यापार शुरू करने की कई दिशाएं दिखाई देंगी। हर साल स्वदेशी सामानों की मांग में काफी इजाफा हुआ है, ऐसे में खाने से लेकर साज-सज्जा सबकुछ आपको हॉल नंबर 12 व 12 ए में मिलेगा। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!