Edited By Niyati Bhandari,Updated: 16 Dec, 2022 08:09 AM

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज साथी के अनूठे फ़ोरप्ले आइडियाज़ रोमांचित करेंगे। लव लाइफ में
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज साथी के अनूठे फ़ोरप्ले आइडियाज़ रोमांचित करेंगे। लव लाइफ में गजब का सुख प्राप्त करेंगे। सिंगल की दोस्ती प्यार में बदल सकती है।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज सिंगल की लाइफ में प्यार दस्तक देगा। साथी की आंखों के इशारे भावनाओं में ऊफान लेकर आएंगे। तन मन उनके मोहजाल में फंसता चला जाएगा।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज लव लाइफ को एंजॉय करने के लिए आप हर संभव कोशिश करेंगे। एक्स्ट्रा एफर्ट संबंधों में निकटता लेकर आएगा। सिंगल अपनी लाइफ को बैलेंस्ड करने का प्रयास करेंगे।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) घर-ऑफिस की तमाम ज़िम्मेदारियां निभाने के बावजूद एक-दूसरे के लिए समय निकालना मुश्किल होगा। सिंगल की बेकरारी बरकरार रहेगी।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) एक-दूसरे के साथ एकांत में समय बिताने का प्रयास करेंगे लेकिन चाहकर भी मौका नहीं मिल पाएगा। सिंगल किसी को प्रपोज करने की सोच सकते हैं।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज लव पार्टनर को घरवालों से मिलवाने के शुभ योग हैं। मैरिड कपल्स परिवार के साथ कहीं घुमने जा सकते हैं। सिंगल को सच्चा प्यार मिलेगा।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज किसी सहकर्मी के साथ भावनात्मक लगाव हो सकता है। जो भविष्य में संबंधों में भी परिवर्तित होने के आसार हैं। मैरिड लाइफ में उथल-पुथल रहेगी।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज साथी कूल रहेंगे। दोनों लव लाइफ को एंजॉय करेंगे लेकिन इसके लिए अतिरिक्त प्रयास करना पसंद नहीं करेंगे। सिंगल अपनी से छोटी उम्र के व्यक्ति को प्रपोज कर सकते हैं।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज आपको महसूस होगा शादी के बाद साथी के लिए प्यार के मायने बदलने लगे हैं। लव लाइफ में ठंडापन रहेगा। सिंगल किसी अजनबी के साथ फ्लर्टिंग करेंगे।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज लव लाइफ के प्रति उदासीनता रहेगी। साथी आपकी भावनाओं का सम्मान करेंगे। सिंगल का अफेयर शुरु हो सकता है लेकिन अधिक समय तक नहीं रहेगा।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज साथी के नाटकीय रोमांटिक अंदाज पर गुस्से के साथ-साथ प्यार भी आएगा। लव लाइफ में खुशहाली आएगी। सिंगल किसी के प्रेम जाल में फंस सकते हैं।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज साथी रोमांस के तरीको को नयापन देंगे, जिससे रोमांचित होंगे। रिलेशन में रहने वालों को धोखा मिल सकता है। सिंगल अकेलेपन को लेकर परेशान रहेंगे।
