Edited By Niyati Bhandari,Updated: 01 Sep, 2023 02:16 PM

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले के रतनपुर स्थित ऐतिहासिक आदिशक्ति मां महामाया देवी के दर्शन किये और विधिवत पूजा-अर्चना कर देशवासियों की सुख-समृद्धि
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
बिलासपुर (वार्ता): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले के रतनपुर स्थित ऐतिहासिक आदिशक्ति मां महामाया देवी के दर्शन किये और विधिवत पूजा-अर्चना कर देशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मां महामाया देवी के दर्शन के लिए किसी राष्ट्रपति के आगमन का यह पहला अवसर है। इस अवसर पर राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केंद्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह सहित अन्य नेता और मंदिर समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।
इससे पहले सुश्री मुर्मू रायपुर से वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर के जरिए बिलासपुर पहुंची और यहां से सीधे रतनपुर के लिए रवाना हुई। सुश्री मुर्मू के आगमन के मद्देनजर आज महामाया देवी का राजसी श्रृंगार किया गया । विश्वविख्यात शक्तिपीठ में वर्ष में तीन अवसरों शारदीय नवरात्र , क्वांर नवरात्रि और दीपावली में माता रानी का विशेष राजसी श्रृंगार किया जाता है। वर्ष 1042 में देवी मंदिर की स्थापना के बाद ऐसा पहली बार हुआ, जब विशेष मौके पर अलग से महामाया देवी जी का राजसी श्रृंगार किया गया। मंदिर में सुबह 08.00 बजे से राष्ट्रपति के मंदिर दर्शन कर लौटने तक आमजनों के लिए मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध रहा।