Edited By Niyati Bhandari,Updated: 05 Jul, 2023 08:26 AM

भारत में ऐसे बहुत से मंदिर हैं, जो अपने अंदर ढेरों रहस्य समेट कर बैठे हैं। इन मंदिरों की कहानी इतनी आश्चर्यचकित करने वाली है, जिनका असल जिंदगी में
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Mysterious Temples Of India: भारत में ऐसे बहुत से मंदिर हैं, जो अपने अंदर ढेरों रहस्य समेट कर बैठे हैं। इन मंदिरों की कहानी इतनी आश्चर्यचकित करने वाली है, जिनका असल जिंदगी में कल्पना करना बहुत मुश्किल होता है। भारत मंदिरों का देश है और इसमें ऐसे बहुत से मंदिर हैं, जिनका सच शायद ही आज तक कोई पता कर पाया हो। अगर आप भी रहस्यमयी बातों में दिलचस्पी रखते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही इंटरेस्टिंग होने वाला है। तो आइए जानते हैं मंदिरों और उनसे जुड़ी खास रहस्यों के बारे में।

1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
Karni Mata Temple, Bikaner करणी माता मंदिर: ये मंदिर राजस्थान के बीकानेर शहर में स्थित है। इसे मूषक मंदिर भी कहा जाता है। कहते हैं कि इस मंदिर में 25 हजार से भी ज्यादा चूहे मौजूद हैं। करणी माता के मंदिर में चूहों को विभिन्न तरह के पकवानों का भोग लगाया जाता है। शाम को आरती के समय भी चूहे अपने बिलों से बाहर आ जाते हैं। ये चूहे कभी भी किसी को नुकसान नहीं पंहुचाते। मान्यता है कि सफेद चूहा दिख जाने से मांगी गई मुराद पूरी होती है।
Kailash Temple, Maharashtra कैलाश मंदिर: औरंगाबाद में स्थित कैलाश मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। इस मंदिर का नाम कैलाश मंदिर को देखकर रखा गया था क्योंकि यह मंदिर कैलाश मंदिर की तरह दिखता है। कहते हैं इस मंदिर को एक सप्ताह में बनाया गया था। यहां आने वाले लोग इस मंदिर की नक्काशी को देखकर हैरान रह जाते हैं। यह मंदिर एक बड़े चट्टान को काटकर बनाया गया है।

Kaal Bhairav Temple, Ujjain काल भैरव मंदिर: भगवान काल भैरव का प्राचीन मंदिर मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित है। इस मंदिर में हैरान करने वाली बात यह है कि यहां कालभैरव को शराब चढ़ाई जाती है। यह सिलसिला सदियों से चला आ रहा है। इसके पीछे का रहस्य कोई नहीं जान पाया है। इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि इस स्थान पर की गई तंत्र क्रिया कभी असफल नहीं होती।

Mehandipur Bala Ji Temple मेहंदीपुर बालाजी मंदिर: हनुमान जी का मेंहदीपुर बाला जी का मंदिर राजस्थान के दौसा जिले में स्थित है। यह मंदिर भूत-प्रेत के साये से मुक्ति दिलाने के लिए बहुत मशहूर है। कहते हैं कि इस मंदिर के प्रसाद को न ही भक्त खा सकते हैं और न ही घर ले जा सकते हैं। बाला जी की मूर्ति में छाती के बाईं तरफ एक छोटा सा छेद है, जिसमें से हमेशा पानी की धारा बहती रहती है। इसे बाला जी का पसीना कहा जाता है।
