विनायक चतुर्थी: आज बप्पा के आशीर्वाद से इन राशियों को होगी ऐश्वर्य की प्राप्ति

Edited By Updated: 23 Feb, 2023 09:00 AM

rashifal in hindi

मेष: सितारा नुक्सान, परेशानी वाला, जहां लड़ाई-झगड़ा हो रहा हो, उस प्वाइंट से परे रहें ताकि

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: सितारा नुक्सान, परेशानी वाला, जहां लड़ाई-झगड़ा हो रहा हो, उस प्वाइंट से परे रहें ताकि अकारण ही कोई झमेला आपके गले न पड़ जाए।

आज का राशिफल 23 फरवरी, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

वृष: सितारा धन लाभ तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, यत्न करने पर कोई कारोबारी प्लानिंग आगे बढ़ सकती है, कामकाजी टूरिंग भी लाभप्रद।

आज का पंचांग- 23 फरवरी, 2023

मिथुन: किसी अफसर के साॅफ्ट-सुपोर्टिव रुख के कारण किसी सरकारी प्राॅब्लम में कोई पेचीदगी हट सकती है, शत्रु कमजोर-तेजहीन रहेंगे।

Tarot Card Rashifal (23rd february): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

कर्क : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, यत्न करने पर कामकाजी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग अच्छा रिजल्ट देगी, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी।

लव राशिफल 23 फरवरी- तेरी नज़रों ने दिल का किया जो हशर

सिंह : सितारा पेट के लिए ठीक नहीं, उन वस्तुओं को खान-पान में इस्तेमाल न करें जो तबीयत को सूट न करती हों, मौसम के एक्सपोइजर से भी बचाव रखें।

Vinayaka Chaturthi: आज इस शुभ योग में करें इन मंत्रों का जाप, हर मनोकामना होगी पूरी

कन्या: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, मनोरथों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल, सद्भाव, सहयोग रहेगा।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें    

तुला: चूंकि शत्रु आपको नुक्सान पहुंचाने का कोई मौका हाथ से न जाने देंगे इसलिए उनसे फासला रखना जरूरी, मन भी अशांत, टैंस सा रहेगा।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

वृश्चिक: आमतौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, धार्मिक कामों में रुचि, यत्न करने पर किसी स्कीम में कुछ पेशकदमी 
होगी।

Khatu Shyam Lakhi Mela: लक्खी मेले का हुआ आरंभ, हारे के सहारे श्याम बाबा भरेंगे खाली झोली

धनु: जमीनी तथा अदालती कामों के लिए सितारा अच्छा, हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, मगर स्वभाव में क्रोध का असर रहेगा।

मकर: उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ करने की शक्ति बनी रहेगी, शत्रु भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा।

कुम्भ: टींचिंग, कोचिंग स्टेशनरी, मैडीसन, कंसल्टेंसी, टूरिज्म, डिजाइनिंग का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

मीन: व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मन पर सात्विक तथा पाॅजिटिव सोच प्रभावी रहेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

PunjabKesari kundli

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!