Daily horoscope : आज ये राशियां जल्दी फैसले लेने से बचें

Edited By Updated: 04 Jan, 2026 08:11 AM

rashifal in hindi

मेष : जायदादी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, शत्रु भी कमजोर-तेजहीन रहेंगे।

मेष : जायदादी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, शत्रु भी कमजोर-तेजहीन रहेंगे।

लव राशिफल 4 जनवरी- मस्ती है महौल में छायी एक खुमारी है

Tarot Card Rashifal (4th january): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

आज का राशिफल 4 जनवरी, 2026- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

वृष: बड़े लोगों तथा  सज्जन-मित्रों के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफुल रहेगा, ध्यान रखें कि आपका कहीं पांव न फिसल जाए।

मिथुन: सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग-प्रोग्रामिंग लाभ देगी, किसी कारोबारी मुश्किल को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा।

कर्क: व्यापार-कारोबार की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहल दिखेगा।

सिंह : चूंकि सितारा उलझनों-पेचीदगियों को जागृत रखने वाला है, इसलिए किसी भी इंपोर्टैन्ट काम को हाथ में लेने से बचना चाहिए।

कन्या : ड्रिंक्स, कैमिकल्स, रंग-रोगन, चिकनाईदार वस्तुओं का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

तुला:  राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा आपकी बात धीरज एवं ध्यान से सुनेंगे।

वृश्चिक: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी, इरादों में मजबूती, वैसे भी आपका प्रभाव दबदबा बना रहेगा। 

धनु : सितारा सेहत के लिए ढीला, खान-पान में मर्यादित रहना सही रहेगा, किसी की जिम्मदारी में भी न फंसें।

मकर:  अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल, सौहार्द बना रहेगा, सफलता साथ देगी।

कुंभ: किसी प्रबल शत्रु के टकरावी रुख के कारण फिक्र-परेशानी बढ़ेगी, मन भी डरा-डरा सा बना रहेगा।

मीन :  संतान साथ देगी, सपोर्ट करेगी, तालमेल रखेगी तथा आप की किसी समस्या को सुलझाने में मददगार बनेगी।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!