Sankashti Chaturthi: जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए संकष्टी चतुर्थी के दिन करें इस स्तोत्र का पाठ

Edited By Updated: 14 May, 2025 03:13 PM

sankashti chaturthi

Ekdant Sankashti Chaturthi: हिंदू धर्म में संकष्टी चतुर्थी का पर्व गणेश जी की पूजा के लिए बहुत खास और शुभ माना जाता है। हर माह में आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है। इस साल ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 16 मई...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Ekdant Sankashti Chaturthi: हिंदू धर्म में संकष्टी चतुर्थी का पर्व गणेश जी की पूजा के लिए बहुत खास और शुभ माना जाता है। हर माह में आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है। इस साल ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 16 मई को मनाई जाएगी। माना जाता है कि इस दिन गणेश जी की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करने और व्रत रखने से जीवन में आने वाली हर परेशानी दूर हो जाती है। साथ ही एकदंत संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश चालीसा का पाठ करने से करियर-कारोबार में तरक्की मिलने के साथ रुके हुए कार्य भी पूरे हो सकते हैं और हर क्षेत्र में मनचाही सफलता मिलती है। 

PunjabKesari Ekdant Sankashti Chaturthi

Sankatnashan Ganesh Stotra संकटनाशन गणेश स्तोत्र 

प्रणम्य शिरसा देवं गौरी विनायकम् ।

भक्तावासं स्मेर नित्यमाय्ः कामार्थसिद्धये ।।

प्रथमं वक्रतुडं च एकदंत द्वितीयकम् ।

तृतियं कृष्णपिंगात्क्षं गजववत्रं चतुर्थकम् ।।

लंबोदरं पंचम च पष्ठं विकटमेव च ।

सप्तमं विघ्नराजेंद्रं धूम्रवर्ण तथाष्टमम् ।।

PunjabKesari Ekdant Sankashti Chaturthi

नवमं भाल चंद्रं च दशमं तु विनायकम् ।

एकादशं गणपतिं द्वादशं तु गजानन् ।।

द्वादशैतानि नामानि त्रिसंघ्यंयः पठेन्नरः ।

न च विघ्नभयं तस्य सर्वसिद्धिकरं प्रभो ।।

विद्यार्थी लभते विद्यां धनार्थी लभते धनम् ।

पुत्रार्थी लभते पुत्रान्मो क्षार्थी लभते गतिम् ।।

PunjabKesari Ekdant Sankashti Chaturthi

जपेद्णपतिस्तोत्रं षडिभर्मासैः फलं लभते ।

संवत्सरेण सिद्धिंच लभते नात्र संशयः ।।

अष्टभ्यो ब्राह्मणे भ्यश्र्च लिखित्वा फलं लभते ।

तस्य विद्या भवेत्सर्वा गणेशस्य प्रसादतः ।।

इति श्री नारद पुराणे संकष्टनाशनं नाम श्री गणपति स्तोत्रं संपूर्णम् ।।

PunjabKesari Ekdant Sankashti Chaturthi

 


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!