Edited By Niyati Bhandari,Updated: 03 Oct, 2022 02:35 PM

कटड़ा में जारी नवरात्र महोत्सव के लिए जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग द्वारा बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। यह जानकारी जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक सुनैना
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): कटड़ा में जारी नवरात्र महोत्सव के लिए जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग द्वारा बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। यह जानकारी जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक सुनैना मेहता द्वारा पंजाब केसरी से बात करते हुए दी गई। मेहता ने बताया कि इस आयोजन में पर्यटन विभाग सहित श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड जिला प्रशासन द्वारा भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस महोत्सव के दौरान अधिक से अधिक पर्यटक कटड़ा पहुंच कर इन कार्यक्रमों का आनंद लें और जम्मू कश्मीर के पर्यटन स्थलों का भी रुख करें।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
मेहता ने बताया कि जिला रियासी में पर्यटक आकर्षण के लिए पर्यटन विभाग द्वारा चिनाव वाटर राफ्टिंग, तनबा(पोनी) ने पैराग्लाइडिंग भी शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि जम्मू संभाग में मानसर सरुइसर लेके सहित शहीद बागे बाहु में वाटर म्यूजिकल फाउंटेन बिग पर्यटन आकर्षण का मुख्य केंद्र है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग धार्मिक पर्यटको को इन पर्यटन स्थलों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com
