Edited By Prachi Sharma,Updated: 13 Sep, 2025 07:00 AM

Smile Please: आप आज जो कुछ अपने माता-पिता से सीख सकते हैं जीवन भर नहीं सीख सकते। जीवन में कोई शॉर्टकट नहीं होता। हर काम ठीक ढंग से करें, आपको लाभ होगा। थोड़ी-सी लापरवाही, आपका बड़ा नुकसान कर सकती है। आगे चल कर हिसाब चुकाना पड़ेगा। —सुधा मूर्ति
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Smile Please: आप आज जो कुछ अपने माता-पिता से सीख सकते हैं जीवन भर नहीं सीख सकते। जीवन में कोई शॉर्टकट नहीं होता। हर काम ठीक ढंग से करें, आपको लाभ होगा। थोड़ी-सी लापरवाही, आपका बड़ा नुकसान कर सकती है। आगे चल कर हिसाब चुकाना पड़ेगा। —सुधा मूर्ति
हमारा हौसला ही हमें शिखर तक पहुंचाता है। आप जो भी काम करते हैं उससे आपके मन को खुशी मिलनी चाहिए। लक्ष्यहीन जीवन हमें नष्ट कर देता है। मेहनत, ईमानदारी से काम करने वाला लक्ष्य तक पहुंचता है। हर समस्या का हल कहीं न कहीं छुपा होता है।

वह व्यक्ति बड़ा मजबूत है जो अकेला खड़े होने की हिम्मत रखता है। —रस्किन बांड
भगवान श्री कृष्ण जी कहते हैं, भरोसा खुद पर रखो तो वह ताकत बन जाता है। प्यार-मोहब्बत सबसे रखो। अहंकार कभी मत करना। यह भाई को भाई का दुश्मन बना देता है।
जो बलवान होकर निर्बलों की रक्षा करता है, वही सच्चा मानव कहलाता है। —महाऋषि दयानंद
सबसे उत्तम तीर्थ अपना मन है जो विशेष रूप से शुद्ध किया हुआ हो। -स्वामी शंकराचार्य
किसी को माफ करना कमजोरी नहीं वरन सामर्थ्यवान ही ऐसा कर सकता है। -महात्मा गांधी

अपनी पीड़ा सह लेना और दूसरे जीवों को पीड़ा न पहुंचाना, यही तपस्या का स्वरूप है। -संत तिरुवल्लुवर
लोग कहते हैं कि एक आदमी के चले जाने से जिंदगी कभी रुकती नहीं, लेकिन यह कोई नहीं जानता कि लाखों लोगों के मिल जाने से भी कभी पिता की कमी कभी पूरी नहीं होती।
दृढ़ संकल्प और दृढ़ इरादों से की गई मेहनत, आत्मविश्वास, आशीर्वाद, भगवान पर भरोसा करने से हर असंभव काम भी बड़ी आसानी से हो जाता है। इंसान को अपनी शक्ति पर भरोसा करना चाहिए।
