जीवन को संवार देंगे विघ्नहर्ता के ये अचूक मंत्र

Edited By Updated: 05 Jun, 2018 01:22 PM

special mantra of lord ganesha

भगवान गणेश को अनेकों नाम से पुकारा जाता है, कोई इन्हें गणेशा कहता है, कोई गजानन तो कोई बप्पा। लेकिन ज्यादातर लोग इन्हें विघ्नहर्ता कहते हैं। शास्त्रों में वर्णित है कि विघ्नहर्ता गणेश के पास हर समस्या समाधान मिलता है। ये अकेले एेसे भगवान माने जाते...

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

PunjabKesari


भगवान गणेश को अनेकों नाम से पुकारा जाता है, कोई इन्हें गणेशा कहता है, कोई गजानन तो कोई बप्पा। लेकिन ज्यादातर लोग इन्हें विघ्नहर्ता कहते हैं। शास्त्रों में वर्णित है कि विघ्नहर्ता गणेश के पास हर समस्या समाधान मिलता है। ये अकेले एेसे भगवान माने जाते हैं, जो घर के पूजा स्थल से लेकर घर के हर कोने में विराजमान रहते हैं। क्योंकि इन्हे गणों का स्वामी कहा जाता है, इसीलिए इनका एक नाम गणपति भी है। गणेश जी का नाम हिन्दू शास्त्रों के अनुसार किसी भी कार्य के लिए पहले पूज्य है जिस कारण इन्हें आदिपूज्य भी कहते हैं। गणेश जी की पूजा-साधना के लिए कुछ मंत्रों का उच्चारण करना बहुत फलदायक माना जाता है। यदि किसी के जीवन में किसी प्रकार का कोई कष्ट हो तो उसे निम्मलिखित मंत्रों से जाप करना चाहिए। इन मंत्रों के जाप से कुछ ही दिनों में सारी समस्याओं का अंत हो जाता है।

PunjabKesari

ऋण से मुक्ति के लिए "ॐ  गणेश ऋणं छिन्धि वरणयं हुं नमः फट" इस मंत्र की एक माला का जाप करें।

PunjabKesari

संकट नाश के लिए "ॐ नमो हेरम्ब मदमोहित मम संकटान निवारय स्वाहा" इस मंत्र की 1 माला का जाप करें।

PunjabKesari

वशीकरण के लिए "ॐ श्रीं गं सौम्याय गणपते वरवरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा" निम्न मंत्र की 5 माला का जाप करें।

धन और आत्मबल प्राप्ति के लिए "ॐ  गं नमः" निम्न मंत्र की एक माला का जाप करें।

PunjabKesari

कहीं आप पर तो नहीं गिरी छिप्कली ! (देखें Video) 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!