आफिस में वास्तु अनुसार कुछ नियमों का पालन करने से वहां सकारात्मकता बनी रहती है-
Vastu shastra for office: आफिस में वास्तु अनुसार कुछ नियमों का पालन करने से वहां सकारात्मकता बनी रहती है-
प्रवेश द्वार के समीप किसी ऐसे सहायक का कक्ष हो जो आने वालों को जानकारी उपलब्ध करवा सके।

आफिस में बास का केबिन सबसे पहले नहीं होना चाहिए।
दरवाजे की सीध में किसी कर्मचारी को न बैठाएं।
आफिस में हरे या गहरे रंग का प्रयोग नहीं होना चाहिए। सफेद, क्रीम या पीला जैसे हल्के रंग का उपयोग करना चाहिए।
आफिस में पानी की व्यवस्था ईशान कोण में करनी चाहिए। ईशान में पानी तब ही शुभ होगा जब उसका संबंध जमीन से हो। यदि धरातल से ऊंचे स्थान पर पानी रखना हो तो अपनी सुविधानुसार किसी भी स्थान पर रख सकते हैं।

कुबेर का वास उत्तर दिशा में माना गया है। इसलिए जहां तक संभव हो कैशियर को उत्तर दिशा में ही बैठाएं।
कम्प्यूटर, कंट्रोल, पैनल, विद्युत, उपकरण आदि कार्यालय के आग्नेय कोण में ही लगाए जाने चाहिएं।
यदि आफिस में वेटिंग रूम बनवाएं तो वायव्य कोण उचित रहेगा। कांफ्रैंस मीटिंग हाल भी वायव्य कोण में शुभ माना गया है।
एक टेबल पर एक से अधिक कर्मचारियों को नहीं बैठना चाहिए। इससे काम प्रभावित होता है।
आफिस के बड़े अधिकारियों को दक्षिण में व छोटे अधिकारियों को पश्चिम में बैठना चाहिए।

कर्मों का फल इसी जन्म में भोगना पड़ता है- कथा प्रवक्ता चित्रलेखा जी
NEXT STORY