Vinayaka Chaturthi: आज गणेश चतुर्थी पर बनेगा शुभ योग, जानिए गणपति की पूजा विधि

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 22 Jun, 2023 08:15 AM

vinayaka chaturthi

आषाढ़ माह की विनायक चतुर्थी 22 जून 2023 यानी आज के दिन मनाई जा रही है। हिन्दू पंचाग के अनुसार महीने में दो गणेश चतुर्थी आती हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vinayaka Chaturthi 2023: आषाढ़ माह की विनायक चतुर्थी 22 जून 2023 यानी आज के दिन मनाई जा रही है। हिन्दू पंचाग के अनुसार महीने में दो गणेश चतुर्थी आती हैं। चतुर्थी तिथि गणेश जी को समर्पित होती है। अमावस्या के बाद आनी वाली गणेश चतुर्थी का बहुत ही महत्व माना जाता है। यह त्योहार गणेश जी के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने से और गणेश जी की पूजा-अर्चना करने से ज्ञान और समृद्धि की प्राप्ति होती है। गणेश जी की विधि-विधान के साथ पूजा करने से सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। आइए जानते हैं बप्पा की पूजा विधि और महत्व के बारे में..

PunjabKesari Vinayaka Chaturthi

(Vinayaka chathurthi 2023 shubh muhurat) विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ- 21 जून बुधवार को दोपहर 03 बजकर 09 मिनट पर
चतुर्थी तिथि समाप्त- 22 जून गुरुवार को शाम 05 बजकर 27 मिनट पर
गणेश पूजा मुहूर्त- सुबह 10 बजकर 59 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 47 मिनट तक
लाभ-उन्नति मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 23 मिनट से दोपहर 02 बजकर 08 मिनट तक

PunjabKesari Vinayaka Chaturthi
 
(Vinayaka Chaturthi 2023 Shubh Yog) विनायक चतुर्थी के दिन बन रहा है यह शुभ योग
रवि योग- शाम को 06 बजकर 01 मिनट से शुरू होकर अगले दिन सुबह 04 बजकर 18 मिनट पर  

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari Vinayaka Chaturthi

विनायक चतुर्थी 2023 के दिन करें इन मंत्रों का जाप
वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय लंबोदराय सकलाय जगद्धितायं।
अमेयाय च हेरंब परशुधारकाय ते।
एकदंताय शुद्धाय सुमुखाय नमो नमः।
एकदंताय विद्‍महे, वक्रतुंडाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात।।

Ganesh chaturthi worship method गणेश चतुर्थी पूजा विधि
गणेश चतुर्थी वाले दिन सुबह उठकर सब से पहले स्नान करें। फिर पूजा घर में दीप जलाएं। गणेश जी की प्रतिमा को स्नान कराने के बाद लाल या पीले रंग के वस्त्र पहनाएं। बप्पा को लाल सिंदूर का तिलक लगाकर, अपने ललाट पर भी तिलक लगाएं। विनायक को दूर्वा बहुत प्रिय है। उन्हें दूर्वा से बना मुकुट पहनाएं। गणेश जी को मोदक या लड्डू का भोग लगाएं, इसके बाद आखिर में आरती करें। 

PunjabKesari kundli

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!